Apple का सबसे सस्ता iPhone 16e हुआ लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ मिलेगी पावरफुल A18 चिप

Souradeep

Updated on:

Follow Us

iPhone 16e Price: iPhone 16e Apple के e सीरीज का सबसे पहला मॉडल है। Apple ने iPhone 16e को भारत में 48MP कैमरा और पावरफुल A18 चिप के साथ लॉन्च कर दिया है। iPhone 16e पर हमें एक एक्शन बटन भी देखने को मिलता है। चलिए iPhone 16e Specifications के बारे में जानते है। 

iPhone 16e Price 

iPhone 16e Apple का सबसे सस्ता वेरिएंट होने वाला है। iPhone 16e प्रीमियम डिजाइन और एक्शन बटन के साथ लॉन्च हुआ है। यदि iPhone 16e Price की बात करें, तो इसके 128GB वेरिएंट की कीमत ₹59,900 है। और इसके 256GB वेरिएंट की कीमत ₹69,900 है। हमें एक टॉप वेरिएंट भी देखने को मिलता है 512GB जिसकी कीमत ₹89,900 है। 

iPhone 16e Price 
iPhone 16e Price

iPhone 16e Display 

iPhone 16e पर प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। यदि iPhone 16e Display की बात करें, तो 6.1” का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 60Hz तक Refresh Rate के साथ आता है। 

iPhone 16e Specifications 

iPhone 16e Specifications 
iPhone 16e Specifications

एप्पल आईफोन 16e पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। क्यूंकि iPhone 16e पर पावरफुल A18 चिप देखने को मिलता है। जो 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

iPhone 16e Camera

iPhone 16e Camera
iPhone 16e Camera

सेल्फी और फोटोग्राफी के मामले में भी एप्पल आईफोन 16e पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि iPhone 16e Camera की बात करें, तो इसके बैक पर 48MP का फ्यूजन कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

iPhone 16e Battery 

iPhone 16e पर Apple के तरफ से हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। साथ ही हमें USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलता है। साथ ही iOS 18 देखने को मिलता है। 

Read More: