16GB RAM के साथ iQOO 13 भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट

Souradeep

Published on:

Follow Us

iQOO 13 Launch Date: दमदार प्रदर्शन और जबरदस्त कैमरा के कारण iQOO के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। iQOO बहुत ही जल्द आपने नए दमदार 5G स्मार्टफोन iQOO 13 को लॉन्च करने वाले है। इस स्मार्टफोन पर हमें 16GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकता है। चलिए iQOO 13 Specifications और साथ ही लॉन्च डेट के बारे में जानते है। 

iQOO 13 Launch Date In India (Expected) 

iQOO 13 भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाला है। iQOO 13 Launch Date की बात करें, तो अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में iQOO के तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को 1 से 10 दिसंबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO 13 Display (Leak)

iQOO 13 Display की बात करें, तो लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यदि डिस्प्ले साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से 6.7” का AMOLED 2K डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। 

iQOO 13 Specifications (Leak)

iQOO 13 Specifications
iQOO 13 Specifications

iQOO 13 Specifications की बात करें, तो लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC का प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो की 16GB तक RAM और साथ ही 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। 

iQOO 13 Camera & Battery (Leak)

iQOO 13 स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। यदि लीक रिपोर्ट की बात करें, तो iQOO 13 के बैक पर हमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं iQOO 13 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर iQOO के तरफ से 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। 

App में पढ़ें