itel A60S smartphone: स्मार्टफोन की सीरीज और कंपटीशन में आए दिन काफी सारे फोन एंट्री ले रहे है जो मार्केट मे भारी तबाही मचा रहे है। बढ़ते कंपटीशन में itel फेमस टेक्निकल कंपनी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन को डिजाइन करके मार्केट मे लॉन्च कर रही है। itel अपने फोन को नए-नए सेगमेंट में पेश कर रही है 4g, 5g नेटवर्क के साथ itel कंपनी के फोन बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किए गए है। itel के स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर के साथ किफायती कीमत में लॉन्च किए जाते है ये फोन उन लोगों के लिए बेहद अच्छा ऑप्शन होता है जो सस्ती कीमत पर अच्छे फोन को खरीदना पसंद करते हैं। itel ने अपने शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट में अपना एक दमदार स्मार्टफोन itel A60S को हाल ही मे लॉन्च किया है यह फोन भी बेहद शानदार और किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
itel A60S smartphone
आइटेल के इस दमदार स्मार्टफोन itel A60S को बेहद सस्ती कीमत और हाई क्वालिटी वाले फीचर के साथ लॉन्च किया गया है जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी ने 6,699 रुपये की कीमत मे दमदार 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसमें और भी कई सारे शानदार फीचर दिए जा रहे है और सबसे खास बात कि यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। आइए सारे फीचर्स और फ़ैसिलिटी के बारे मे जानते हैं।
itel A60S Price
itel कंपनी का दमदार स्मार्टफोन A60S मॉडल को दो स्टोरेज वेरिएंट मे बेहद किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,699 रुपये और इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 7,499 रुपये की कीमत पर दिया जा रहा है। इस मॉडल में आपको तीन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें मूनलाइट वायलेट, शैडो ब्लैक और ग्लेशियर ग्रीन कलर मिलता है। आप इस फोन को अलग-अलग ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
itel A60S Features
आइटेल कंपनी के इस दमदार स्मार्टफोन itel A60S मे शानदार फीचर शामिल किए गए है जैसे इसमें आपको 6.6 इंच की दमदार HD+ IPS डिस्प्ले मिलने वाली है जो मजबूत क्वालिटी का रहेगी। यह फोन Android Q 12 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा। इसके सात ही प्रोसेसिंग पावर के लिए इसमें कंपनी ने OctaCoreSnapdragon प्रोसेसर दिया जा रहा है जो आपके इस फोन को गेमिंग और टेक्निकल फ़ंक्शन मे बेहतरीन परफ़ोर्मेंस देगा। बैटरी लाइफ के लिए इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है जो फास्ट चार्जर के सपोर्ट से आपको पूरे दिन का प्लेबैक देता है।
itel A60S Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो itel ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन itel A60S में बेहतरीन वीडियोग्राफी और फ़ोटोग्राफी के लिए जबरदस्त कैमरा सेटअप शामिल किया है जिसमें आपको 8 मेगापिक्सल का दमदार प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है साथ ही सेल्फ़ी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है। इस फोन मे कीमत के हिसाब से शानदार कैमरा फीचर मिलता है।
कंक्लुजन
itel के इस बेहतरीन स्मार्टफोन itel A60S को हाल ही में कंपनी ने सस्ती कीमत और खास फीचर्स के साथ मार्केट मे लॉन्च किया है यह फोन ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस फोन को आप आसानी से अमेजन और फ्लिपकार्ट साइट से खरीद सकते है साथ ही ऑफलाइन स्टोर से भी यह फोन मिल सकता है। यह फोन उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा जो कम बजट में अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें :-
- Noise Vortex Plus Smartwatch: 1,999 रुपये में मिलेगी Noise की नई लक्जरी स्मार्टवॉच
- कम कीमत में धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिए Vivo Y28s 5G के बेहतरीन फीचर्स
- सिर्फ ₹21,889 में पाएं नया Nothing Phone 2a! धमाकेदार सेल और ऑफर्स
- सिर्फ ₹12,000 में 5G स्मार्टफोन! 27 जून को लॉन्च हो रहा है Vivo T3 Lite
- OnePlus Ace 3 Pro: दमदार फीचर्स और 6100mAh बैटरी के साथ 27 जून को होगा लॉन्च