MG ने मार्केट में उतारी अपनी 2024 MG ASTOR, 9.98 लाख रुपए की कीमत

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

2024 MG ASTOR: हैलो दोस्तो! बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में काफी सारे अपडेशन के साथ मार्केट में धमाल मचाने के लिए बहुत सारी ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ी पेश कर रही है। ऑटो कंपनियों में बहुत सारे ब्रांड और पुरानी कंपनियां है जो मार्केट में अपनी मजबूती और ख्याति से अलग ही पहचान बना चुकी है इसके अलावा भी कुछ नई-नई कंपनियां ऑटो कंपनियां मार्केट में अपनी पहचान बनाने के प्रयास कर रही हैं। फेमस कंपनी मॉरिस गैरेज ने अपनी एक नई कार को मार्केट में हाल ही में पेश किया है। जिसका नाम 2024 MG ASTOR है।

2024 MG ASTOR

आपको बता दे कि MG कंपनी नेहाल ही में अपनी नई कार 2024 MG ASTOR को शानदार अपडेशन और फैसिलिटी के साथ मार्केट में पेश किया है। इस नई कार में शामिल किए गए काफी सारे नए और एडवांस फीचर सामने रहे जो इस कार को अन्य कारो के मुकाबले में बेहतर बनाती है। इस कार में मिलने वाले फीचर्स और डिजाइन नई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आईये इस नई कार के फीचर्स, डिजाइन और इंजन पावर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

MG ASTOR
MG ASTOR

2024 MG ASTOR Features

मॉरिस गैरेज कंपनी की इस बेहतरीन MG ASTOR कार में काफी सारे नए और जबरदस्त डिजाइन शामिल किया गया है जैसे इसमें फ्रंट सीट पर वेंटीलेशन फीचर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड आई स्मार्ट 2.0 जैसे टेक्निकल फीचर्स शामिल किए गए हैं।

इस स्टोर कार में शामिल किए गए आई स्मार्ट 2.0 फीचर और 80 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स इस कार की खासियत है। इसमें जिओ वॉयस रिकॉग्निशन सिस्टम दिया जा रहा है जो वेदर, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, क्लॉक, डेट एंड टाइम और राशिफल, शब्दकोश, समाचार और ज्ञान जैसे एडवांस जानकारी वॉइस कमांड के जरिए इनपुट और आउटपुट देता है। इसमें डिजिटल कीज कैपेसिटी के साथ सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे हैं जो नेटवर्क कनेक्शन के बिना भी काम करेंगे।

मॉरिस गैरेज कि एस्टोर कार में बहुत जबरदस्त पर्सनल एआई असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल 2 फीचर्स मिल रहे हैं जो मिड रेंज राडार और मल्टीपरपज कैमरा के साथ वर्क करता है। इस गाड़ी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस यानी एडीएएस भी दिया जा रहा है यह कार टॉप और सेफ्टी फीचर्स के साथ बेहतरीन कांबिनेशन देती है।

2024 MG ASTOR Engine

MG ASTOR कार में इंजन दिया जा रहा है इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल रहा है जिसमें MT, CVT और AT का ऑप्शन शामिल है। इस पावरफुल इंजन की सपोर्ट से बेहतरीन माइलेज और स्पीड रेंज का ऑप्शन मिल सकता है।

2024 MG ASTOR Price and Variant

MG ASTOR कि यह शानदार कार मल्टीपल वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई है। इस कार में स्प्रिट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सेबी प्रो जैसे बेहतरीन वेरिएंट मिल रहे हैं साथ ही इस कार की कीमत 9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी। यह कार मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से भी सस्ती है। आप इस कार को अपने मनपसंद वेरिएंट के अनुसार खरीद सकते हैं।

MG ASTOR
MG ASTOR

कंक्लुजन

मॉरिस गैरेज के द्वारा लांच की गई यह शानदार कार 2024 के बेहतरीन और टॉप मॉडल के रूप में लॉन्च की गई है। इस कार MG ASTOR में मिलने वाले फीचर और फैसलेटिव इस कार को अन्य कारों के मुकाबले मजबूत और ताकतवर बनाती है। आप इस कार को एक्स शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपए के साथ आसानी से खरीद सकते हैं। इस किफायती कीमत के साथ यह एस्टोर कार मार्केट में मौजूद किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को जबरदस्त टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment