itel A80 Price: क्या आप आपके लिए कोई स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है, लेकिन बजट यदि ₹7500 से कम है। तो आप itel A80 को लेने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 8GB RAM देखने को मिलता है। चलिए itel A80 Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
itel A80 Price
itel A80 Smartphone की यदि बात करें, तो itel ने इस बजट स्मार्टफोन को भारत में काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। यदि itel A80 Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹6,999 है। इस बजट स्मार्टफोन के RAM को आप वर्चुअल तरीके के माध्यम से आसानी से 8GB तक बढ़ा भी सकते है।
itel A80 Display
itel A80 के इस Budget Smartphone पर हमें बजट प्राइस रेंज के अनुसार काफी बढ़ा सा डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल जाता है। अब यदि itel A80 डिस्प्ले की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का डिस्पले दिया गया है। itel का यह बढ़ा सा 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।
itel A80 Specifications
itel A80 स्मार्टफोन पर बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ हमें काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। itel A80 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T603 प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके के जरिए हम काफी आसानी से 8GB तक बढ़ा भी सकते है।
itel A80 Camera
itel A80 स्मार्टफोन पर हमें itel के तरफ से सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि बजट के अनुसार काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा और फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
itel A80 Battery
itel A80 के इस स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यह बढ़ा सा बैटरी 5000mAh बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। यह Battery 10 Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Read More:
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी
- OLA की खेल खत्म कर देगी Oben Rorr EZ बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगी 175KM की रेंज!
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 8850mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ Xiaomi Pad 7 भारत में हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस