सिर्फ ₹8,999 में खरीदें itel S24 स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिलेगी 16GB RAM

Souradeep

Updated on:

Follow Us

itel S24 Price: क्या आप बजट प्राइस रेंज में आपके लिए कोई पावरफुल Performance वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप itel S24 स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि आप इस बजट स्मार्टफोन को अभी आइटेल डेज सेल के तहत काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते है। 

itel S24 के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 108MP कैमरा के साथ 16GB तक RAM और साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भी देखने को मिल जाता है। ये बजट स्मार्टफोन Black और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यदि बजट कम है, तो आप इस स्मार्टफोन को लेने का प्लान कर सकते है। तो चलिए itel S24 Specifications के बारे में जानत है। 

itel S24 Price 

itel S24 एक पावरफुल बजट स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें itel के तरफ से काफी पावरफुल Performance साथ ही 108MP कैमरा देखने को मिल जाता है। अब यदि itel S24 Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ऑफर के साथ अभी ₹8499 है। 

itel S24 Specifications 

itel S24 Display 

itel S24 एक बजट स्मार्टफोन है, लेकिन इस बजट स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी पावरफुल Performance साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि itel S24 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.6” का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 50i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

itel S24 Specifications 

itel S24 के इस स्मार्टफोन पर हमें Itel के तरफ से सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। यदि itel S24 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Helio G91 का प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस बजट स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ा सकते है। 

itel S24 Camera 

itel S24 Camera
itel S24 Camera

itel S24 के इस स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप बजट प्राइस रेंज में देखने को मिल जाता है। तो अब यदि itel S24 Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 108MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिल जाता है। वहीं फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  सिर्फ ₹8,499 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी

itel S24 Battery 

itel S24 के इस स्मार्टफोन पर सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि itel S24 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है। और ये बढ़ा सा बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  12GB तक RAM और 50MP कैमरा के साथ Realme P1 Speed 5G इस दिन होगा लॉन्च, जाने लॉन्च डेट