8GB RAM, 50MP कैमरा के साथ Moto G Stylus (2025) हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Moto G Stylus (2025) Price: मोटरोला ने आपने नए पावरफुल स्मार्टफोन Moto G Stylus (2025) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ एक स्टाइलिश डिजाइन, स्टाइलस ही नहीं बल्कि 50MP कैमरा, 8GB RAM भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Moto G Stylus (2025) Specifications के बारे में जानते है। 

Moto G Stylus (2025) Price

Moto G Stylus (2025) Price
Moto G Stylus (2025) Price

Moto G Stylus (2025) एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें Moto के तरफ से एक Stylus भी देखने को मिलता है। जो काफी Responsive भी है। तो अब यदि Moto G Stylus (2025) Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। यदि इसके कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत $399.99 है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹34,430 है। 

Moto G Stylus (2025) Display 

Moto G Stylus (2025) के इस स्मार्टफोन पर हमें मोटरोला के तरफ से प्रीमियम डिजाइन में बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Moto G Stylus (2025) Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.7” का 1.5K pOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Moto G Stylus (2025) Specifications 

Moto G Stylus (2025) Specifications 
Moto G Stylus (2025) Specifications

Moto G Stylus (2025) के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले और Stylush के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो यदि Moto G Stylus (2025) Specifications की बात करें, तो Moto के इस स्मार्टफोन पर हमें Snapdragon 6 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  दो डिस्प्ले और 8GB RAM के साथ Lava Blaze Duo स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च, लॉन्च से पहले जाने स्पेसिफिकेशंस

Moto G Stylus (2025) Camera 

Moto G Stylus (2025) Camera 
Moto G Stylus (2025) Camera

Moto G Stylus (2025) के इस स्मार्टफोन पर हमें इसके बैक और फ्रंट पर जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि Moto G Stylus (2025) Camera की बात करें, तो बैक पर 50MP ट्रिपल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Moto G Stylus (2025) Battery 

Moto G Stylus (2025) के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ जबरदस्त कैमरा और पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि Moto G Stylus (2025) Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की धांसू बैटर देखने को मिलता है। जो 68 Watt फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। वहीं OS की बात करें, तो Android 15 पर आधारित Hello UX भी देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें  50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ Vivo Y19s हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश! जाने स्पेसिफिकेशंस

Read More: