सिर्फ ₹10,499 में Lava Bold 5G होगी लॉन्च, 64GB कैमरा के साथ 3D AMOLED डिस्प्ले

Souradeep

Published on:

Follow Us

Lava Bold 5G Launch Date: Lava जल्द आपने Lava Bold 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाले है। इस स्मार्टफोन का लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुका है, यह स्मार्टफोन 64MP कैमरा, 3D AMOLED डिस्प्ले के साथ 8 अप्रैल लॉन्च होने वाला है। चलिए Lava Bold 5G Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Lava Bold 5G Price 

Lava Bold 5G Price 
Lava Bold 5G Price

Lava भारत में आपने नए 5G स्मार्टफोन Lava Bold 5G को 8 April को लॉन्च करने वाले है। अभी इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट के कीमत के बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन इस स्मार्टफोन के शुरुआती वेरिएंट 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹10,499 होने वाला है। 

Lava Bold 5G Display 

Lava Bold 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें Lava के तरफ से किफायती कीमत में काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है। तो यदि Lava Bold 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का बढ़ा सा 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी करता है। 

Lava Bold 5G Specifications 

Lava Bold 5G Specifications 
Lava Bold 5G Specifications

Lava Bold 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसी के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। Lava Bold 5G Specifications की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Lava के तरफ से MediaTek Dimensity 6300 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  Realme C65 5G: 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे और भी ख़ास फीचर्स! और कीमत बस इतनी

Lava Bold 5G मिड रेंज स्मार्टफोन 6GB तक फिजिकल RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके RAM को हम वर्चुअल तरीके से 12GB तक बढ़ा सकते है। और वहीं यदि इसके Antutu Score की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 420K+ Antutu का Score भी देखने को मिल जाता है। 

Lava Bold 5G Camera 

Lava Bold 5G Camera 
Lava Bold 5G Camera

Lava के इस Upcoming Smartphone पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि इसके कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 64MP का ड्यूल कैमरा वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  रस्ते का माल सस्ते के भाव में मिल रहा 256GB स्टोरेज और 64MP कैमरा वाला Vivo का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत

Lava Bold 5G Battery 

Lava के इस स्मार्टफोन पर हमें Lava के तरफ से सिर्फ पावरफुल Performance और साथ ही जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि इसी के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिलता हैं। Lava Bold 5G Battery की बात करें, तो 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 33W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  दिवाली ऑफर, घर लाए सस्ते दाम मे 256GB स्टोरेज वाला Sony का तगड़ा 5G फोन, देखे कीमत