8GB तक RAM और 50MP कैमरा के साथ Moto G35 5G स्मार्टफोन जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Moto G35 5G Price: क्या आप आपके लिए कोई बजट 5G स्मार्टफोन खरीदन के बारे में सोच रहे है, अगर हां तो कृपया थोड़ा रुक जाइए क्योंकि Motorola कल यानी 10 Dec 2024 को Moto G35 5G स्मार्टफोन को 8GB तक RAM और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च करने वाले है। चलिए Moto G35 5G Specifications के बारे में जानते है। 

Moto G35 5G इस दिन होगी लॉन्च

Moto G35 5G स्मार्टफोन भारत में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन जल्द यह दमदार बजट स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। Moto G35 5G Launch Date की बात करें, तो यह स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 10 दिसंबर यानी कल लॉन्च होने वाला है। Moto का यह बजट 5G स्मार्टफोन Leaf Green, Guava Red और साथ ही Midnight Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है। 

Moto G35 5G Price 

Moto G35 5G Price
Moto G35 5G Price

Moto G35 5G Price की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन को भारत में बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन के कीमत की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹12,000 हो सकता है। यह स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है। इस कारण इसके बारे में कन्फर्म कहां नहीं जा सकता है। 

Moto G35 5G Display 

Moto G35 5G स्मार्टफोन के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हमें Moto G35 5G के इस स्मार्टफोन पर सिर्फ दमदार प्रदर्शन ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। Moto G35 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.7” का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Moto G35 5G Specifications 

Moto G35 5G Specifications 
Moto G35 5G Specifications

Moto G35 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि Motorola के तरफ से काफी दमदार Performance भी देखने को मिलता है। यदि Moto G35 5G Specifications की बात करें, तो पावरफुल Performance के लिए इस 5G स्मार्टफोन पर Unisoc T760 का प्रोसेसर दिया गया है। 

Moto G35 5G Storage 

Moto G35 5G के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ काफी अच्छा स्टोरेज ऑप्शंस भी देखन को मिल जाता है। Moto G35 5G Storage की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन पर हमें वर्चुअल RAM का सपोर्ट देखने को मिलता है। जिसके जरिए इस बजट स्मार्टफोन के RAM को हम काफी आसानी से वर्चुअल तरीके से 12GB तक बढ़ा भी सकते है। 

Moto G35 5G Camera 

Moto G35 5G Camera
Moto G35 5G Camera

Moto G35 5G एक बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन होने वाला है, इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। Moto G35 5G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Moto G35 5G Battery 

Moto G35 5G एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार प्रोसेसर के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि Moto G35 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बढ़ा सा बैटरी दिया गया है। जो कि 20 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।