भारत में पेश हुई Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच, जानिए क्या होगी कीमत और खासियत

Harsh
By
On:
Follow Us

Noise ColorFit Chrome: भारतीय बाजार में लक्जरी इलेक्ट्रिक गैजेट्स की निर्माता कंपनियों मे से एक है फेमस Noise कंपनी, noise कंपनी अपने शानदार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का निर्माण करती है जो ग्राहकों की जरूरत और डिमांड के आकॉर्डिंग तैयार किए जाते है। भारतीय बाजार में Noise कंपनी की स्मार्टवाच सबसे ज्यादा फेमस है noise की स्मार्टवॉच लक्जरी और स्टाइलिश लुक, डिजाइन के साथ पेश की जाती है युवाओं में Noise की स्मार्टवॉच का अलग ही ट्रेंड चल रहा है।

हाल ही ग्राहकों की बढ़ती खास डिमांड और जरूरत के अनुसार एक दमदार और लक्जरी स्मार्टवॉच ColorFit Chrome को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह जबरदस्त स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में ColorFit सीरीज का लेटेस्ट वर्जन के रूप में पेश किया गया है।

Noise ColorFit Chrome
Noise ColorFit Chrome

Noise ColorFit Chrome

भारतीय बाजार में फेमस Noise कंपनी ने अपने शानदार ColorFit सीरीज का लेटेस्ट वर्जन ColorFit Chrome को लॉन्च किया है इस स्मार्टवॉच को बेहतरीन फ़ैसिलिटी और लक्जरी डिजाइन के साथ तैयार की गई है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन रिकटेंगल साइज़ और 10 दिन की जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ आता है। इस शानदार स्मार्टवॉच में स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ 1.85 इंच का AMOLED स्क्रीन मिलती है।

यह स्मार्टवॉच बेहतरीन एप्स और सेटिंग्स के नेविगेशन के लिए क्राउन फीचर दिया जा रहा है इसके साथ ही इस ColorFit Chrome स्मार्टवॉच को बहुत से खास फीचर और स्पोर्ट्स मॉडस के साथ पेश की गई है। आइए इस बेहतरीन स्मार्टवॉच के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।

Noise ColorFit Chrome Price and Offers

Noise की इस दमदार स्मार्टवॉच की कीमत देखें तो यह स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में 5000 रुपये की कीमत पर पेश की गई है और बिक्री के लिए यह स्मार्टवॉच उपलब्ध कर दी गई है। Noise की लक्जरी स्मार्टवॉच ColorFit Chrome को प्री ऑर्डर पास के जरिए 4,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पास के जरिए ग्राहक को कई सारे लाभ मिल रहे हैं जैसे इसमें लूना स्मार्ट रिंग की कीमत पर 1500 रुपये और Noise i1 स्मार्ट ग्लास पर 1000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट मिलता है।

Noise ColorFit Chrome Features and Design

नॉइस ने अपनी इस दमदार कलर फिट क्रोम स्मार्टवॉच को बेहतरीन फीचर और फैसिलिटी के साथ मार्केट में पेश किया गया है इस शानदार स्मार्ट वॉच के फीचर्स देख तो इसमें इसमें रेक्टेंगल डिजाइन, मेटल फ्रेम और लग्जरी और दमदार अमोल्ड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्ट वॉच डिवाइस लंबी कॉलिंग रेंज के सपोर्ट के साथ ही 100 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है।

इस बेहतरीन स्मार्ट वॉच में हेल्थ फीचर्स में हेल्थ सूट, स्लीप ट्रैकिंग, spo2, 24 x 7 हार्ट स्पीड ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, लेडीज हेल्थ ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल है इसके अलावा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, स्टेनलेस स्टील कंस्ट्रक्शन, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, ऑटोमेटिक वर्कआउट डिटेक्शन, कैमरा और म्यूजिकल कंट्रोल, अलार्म, कैलकुलेटर का सपोर्ट भी मिल रहा है। यह वॉच 10 दिन की पावरफुल बैटरी लाइफ के साथ आती है।

Noise ColorFit Chrome
Noise ColorFit Chrome

नाइस कंपनी अपने इस कलरफिट क्रोम स्मार्ट वॉच के साथ ही अपनी एक दूसरी जबरदस्त वोयेज स्मार्टवॉच को लांच किया है जो की ईसिम इनबिल्ड एडवांस फैसिलिटी के साथ आती है। यह स्मार्ट वॉच एयरटेल और जिओ सिम का सपोर्ट देती है इसमें 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं

कंक्लुजन

नाइस कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया Noise ColorFit Chrome बेहतरीन फैसिलिटी के साथ पेश की जा रही है जिसमें 1.4 इंच रेटिना अमोल्ड डिस्प्ले के साथ आती है। स्मार्टवॉच गोलाकार मैटेलिक बिल्ड और राइट साइड में दो स्विच दिए जा रहे हैं इसमें स्टेनलेस स्टील का गोल बैटल मिल रहा है। नॉइस कंपनी की कलरफिट सीरीज की लेटेस्ट वर्जन क्रोम के साथ-साथ बेहतरीन वॉयस स्मार्ट वॉच को भी मार्केट में उतारा गया है। यह दोनों ही स्मार्ट वॉच भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी फैसिलिटी या फीचर के जरिए ग्राहकों को अपना दीवाना बन सकती है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment