Noise Voyage Smartwatch: स्मार्टवॉच के बढ़ते क्रेज के साथ मार्किट में काफी दमदार और लक्जरी स्मार्टवॉच उपलब्ध है। और हाल ही में भारतीय बाजार में एक और लक्जरी स्मार्टवॉच एंट्री ले चुकी है जो बेहतरीन फीचर और डिजाईन के साथ मार्किट में मिल रही है। यह नया मॉडल Noise Voyage की तरफ से लॉन्च किया गया है। इसमें बेहतरीन डिजाईन और फीचर शामिल किए गए है। यह स्मार्टवॉच देखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है जो आज के युवाओं और किड्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
आपको बता दे कि Noise ने अपने लक्जरी Voyage स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है यह स्मार्टवॉच Noise की पहली eSim इन्बिल्ड स्मार्टवॉच है। इसमें बेहतरीन फीचर और फैसिलिटी देखने को मिलती है। यह स्मार्टवॉच एडवांस फीचर के साथ हेल्थ फीचर का सपोर्ट भी देती है। आइये इस शानदार स्मार्टवॉच के बारे में बात करते है।
Noise Voyage Smartwatch Features
Noise Voyage की लक्जरी स्मार्टवॉच बेहतरीन और लक्जरी फीचर के साथ लॉन्च की गई है। इसमें काफी सारे स्मार्ट और एडवांस फीचर देखने को मिलते है। यह वाच मैटेलिक बिल्ड और दो स्विच के साथ आती है इसमें स्टेनलेस स्टील का गोल बेजल दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 1.4 इंच का रेटिना AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। साथ ही हेल्दी फीचर्स में हार्ट स्पीड मोनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रेकर के साथ फिटनेस ट्रेकिंग फैसिलिटी दी जा रही है। इसमें वर्कआउट एक्टिविटी के लिए ऑटो डिटेक्शन के साथ 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स इसमें शामिल किए गए है।
eSim ऑप्शन के साथ 3 महीने की फ्री कालिंग फैसिलिटी
Noise Voyage स्मार्टवॉच में शानदार eSim फैसिलिटी दी जा रही है। इस स्मार्टवॉच में जिओ और एयरटेल eSim ऑप्शन है जिसमें 3 महीने कि फ्री 4G कॉलिंग मिलेगी। आप इस स्मार्टवॉच को पहने हुए भी कॉल रिसीव कर सकते है कॉल करने के लिए आपको वाच उतारने की जरूरत नही है। इसमें ब्लूटूथ कालिंग कैपेसिटी भी दी जा रही है। और सबसे खास बात यह कि आप इस स्मार्टवॉच को TWS इयरफोन से कनेक्ट कर सकते है।
Noise Voyage Smartwatch Battery Life
अब इस जबरदस्त Noise Voyage स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ की बात करे तो यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज के साथ 7 दिनों तक चल सकती है और पावर सेविंग मोड के साथ आप इस वॉच को 30 दिनों तक आराम से चला सकते है। इसमें वेदर अपडेट, कैलकुलेटर, क्विक रिप्लाई जैसे शानदार फीचर दिए जा रहे है।
कन्क्लूजन
Noise Voyage की लक्जरी स्मार्टवॉच की कीमत फ़िलहाल सामने नही आई है लेकिन इस स्मार्टवॉच के फीचर और फैसिलिटी के साथ यह स्मार्टवॉच दमदार कीमत के साथ पेश की जाएगी। आप इस स्मार्टवॉच को आसानी से अपने नजदीकी शोरुम या ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
यह भी पढ़ें :-
- Oppo का मार्केट डाउन कर रहा Redmi का यह शानदार फ़्लैक्सिब स्मार्टफ़ोन, जाने कारण
- Realme GT 6T: इस स्मार्टफोन में 40,000 रुपये में 1TB स्टोरेज, 120W चार्जिंग और दमदार कैमरा
- OnePlus 12 New Edition: अब भारत में लॉन्च, जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स
- 45 डिग्री तापमान में भी ठंडा रहने वाला 15 हजार रुपये का Realme P1
- Poco Pad: 10,000mAh बैटरी के साथ सिनेमा जैसी एक्सपीरियंस वाला बेहतरीन टैबलेट