2K+ OLED डिस्प्ले, 24GB RAM और 6000mAh बैटरी के साथ OnePlus 13 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

OnePlus 13 Price: काफी लंबे समय तक इंतेज़ार करने के बाद, अब OnePlus ने आपने किलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 24GB तक RAM और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन OnePlus के तरफ से आने वाला अभी तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। चलिए OnePlus 13 Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

OnePlus 13 Price 

OnePlus 13 Price
OnePlus 13 Price

OnePlus ने आपने OnePlus 13 स्मार्टफोन को फ्लैगशिप प्राइस रेंज में लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। यदि OnePlus 13 Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को कुल 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।   

इस स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपए (INR) के हिसाब से ₹53,100 के करीब है। वहीं इसके 12GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार ₹57,890 के करीब है। वहीं इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 24GB RAM और साथ ही 1TB स्टोरेज की कीमत INR के हिसाब से लगभग ₹70,850 है। 

OnePlus 13 Display 

OnePlus 13 के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। यदि OnePlus 13 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.82” का बढ़ा सा 2K+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz तक Refresh Rate को सपोर्ट करता है। साथ ही इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर OnePlus के तरफ से हमें Ultrasonic Fingerprint सेंसर का फीचर भी देखने को मिल जाता है। 

OnePlus 13 Specifications 

OnePlus 13 Specifications
OnePlus 13 Specifications

OnePlus 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा 2K+ AMOLED डिस्प्ले ही नहीं बल्कि Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर और Adreno 830 का GPU भी देखने को मिल जाता है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 24GB तक RAM और साथ ही 1TB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। वहीं OS की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 दिया गया है। 

OnePlus 13 Camera 

OnePlus 13 Camera 
OnePlus 13 Camera

OnePlus 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें कीलर स्पेसिफिकेशंस के साथ फोटोग्राफी के लिए भी काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाते है। OnePlus 13 Camera की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। जो की 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। 

OnePlus 13 Battery 

OnePlus 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि OnePlus के तरफ से काफी बढ़ा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि OnePlus 13 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी दिया गया है। जो 100W फास्ट चार्जिंग फीचर और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

App में पढ़ें