Oppo Reno 10 Pro: 256GB स्टोरेज के साथ सस्ते में आया Oppo का यह 5G स्मार्टफोन

By
On:
Follow Us

Oppo Reno 10 Pro: अगर आप भी एक नया 5G फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको Oppo के तरफ से आने वाले इस Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। इस फोन के फीचर्स के साथ इसकी कीमत देखकर ऐसा लगता हैं मानों यह खास तौर पर गरीब लोगों को मद्दे नज़र रखते हुए ब्रांड की ओर से लॉन्च किया गया है।

Oppo Reno 10 Pro

इस फ़ोन में आपको 4600 mAh की बैटरी तो मिल ही जाती है, इसके साथ ही इस फोन से आपको Qualcomm Snapdragon 778G 5G (6 nm) प्रोसेसर मिलने के कारण काफी अच्छी परफार्मेंस भी मिलती है। आइए जानते जानते हैं इस फोन में आने वाला सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत के बारे में….

Oppo Reno 10 Pro
Oppo Reno 10 Pro

Oppo Reno 10 Pro Display And Battery

Oppo के इस 5G फोन में आपको 6.7 इंच का Amoled डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट देती है। इस फोन से आपको कमाल का व्यूइंग एक्सपीरियंस तो देखने के लिए मिलता ही है साथ ही काफी स्मूथनेस का भी आपको आभास होता है। इस फोन में आपको 12GB रैम तथा 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 778G 5G (6 nm) प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर की सहायता से आपका फोन बिल्कुल भी हैंग नहीं करता है और मल्टी टास्किंग के बावजूद इसमें कोई ग्लिच भी नहीं होता है।

अगर हम Oppo Reno 10 Pro 5G फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 4600mAh की बड़ी बैटरी तो देखने के लिए मिल ही जाती है जिससे आपको सामान्य प्रयोग पर 2 दिन का बैटरी बैकअप देखने के लिए मिलता है। इसी के साथ इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 80 Watts का फास्ट चार्जर भी कंपनी ऑफर करती है।

Oppo Reno 10 Pro Specification

अब बात करें यदि Oppo Reno 10 Pro के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर में आपको 50MP+ 32MP+ 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप तो वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने के लिए मिलता है। ये सभी कैमरा 1080P में वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं और ये सैमसंग के कैमरा हैं तो क्वालिटी का अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं।

Oppo Reno 10 Pro
Oppo Reno 10 Pro

Oppo Reno 10 Pro Price

Oppo Reno 10 Pro Smartphone की कीमत की बात की जाए तो इस धांसू स्मार्टफोन को कंपनी ने 12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम स्टोरेज वेरिएंट तक पेश किया गया है। अगर इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रूपए तक बताई जा रही है। Oppo के इस Reno 10 Pro 5G की खरीदी पर आपको तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

यह भी जाने :- OnePlus 12 5G Smartphone: 512GB स्टोरेज के साथ आया OnePlus का 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत

Xiaomi 14: इंतज़ार ख़त्म! दमदार प्रोसेसर से लैस Xiaomi का यह फोन कल होगा लॉन्च! देखिए

Moto G84 5G: 50MP की शानदार कैमरा क्वालिटी से दिवाना बनाने लॉन्च हुआ Moto का धांसू स्मार्टफोन

Lava Blaze 5G: 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ नया लावा फोन लॉन्च, देखें कीमत

Dailynews24

I love Writing Articles I Have a Lot of Experience in This Field And I Work in Writing Articles.

For Feedback - [email protected]