Oukitel WP33 Pro: लॉन्चिंग के लिए तैयार है 24GB रैम और 7 दिन का बैटरी बैकअप वाला नया स्मार्टफोन

Harsh

Published on:

Follow Us

Oukitel WP33 Pro: टेक्नोलॉजी के बढ़ते विस्तार के साथ ही मार्किट में ग्राहकों के द्वारा नए और स्मार्ट फीचर वाले स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ते जा रही है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक नया स्मार्टफोन पेश हो चुका है। हाल ही में Oukitel WP33 Pro नामक नया हैंडसेट को पेश किया गया है जहाँ इस स्मार्टफोन के खास फीचर और जबरदस्त फीचर को कम्पनी के द्वारा साझा किया गया है।

आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 22000mAh की दमदार बैटरी और 24GB रैम के साथ दिया जा रहा है, जो 7 दिन तक बिना रुके लगातार चल सकता है। जल्द ही इस स्मार्टफोन को मार्किट में लॉन्च भी किया जाएगा। इसमें यहाँ हम इस फोन के विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Oukitel WP33 Pro
Oukitel WP33 Pro

Oukitel WP33 Pro

मिलिट्री स्टैण्डर्ड बिल्ड क्वालिटी वाला यह स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। इसमें बेहद लाजवाब और एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे। यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ दिया जा रहा है इसमें आपको 22000 mAh की बैटरी पावर जो लगातार 7 दिन तक वर्क कर सकती है और 24GB का दमदार रैम भी दिया जा रहा है। इसमें कम्पनी के म्यूजिक फैसिलिटी के लिए 136dB का दमदार लाउडस्पीकर का सेटअप लगाया है। आइये इस खास और जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में जरुरी बातें करते है।

Oukitel WP33 Pro Features

दोस्तों अब इस बेहतरीन स्मार्टफोन के हम सभी फीचर से आपको रूबरू कराने वाले हैं। इसकी पूरी डिटेल्स निम्नलिखित है-

डिस्प्ले – सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो यह फोन 2408×1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन वाले 6.6 इंच के दमदार डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास अटैच किया गया है। इसका डिजाइन भी एकदम रोबस्ट है और पानी और धूल से मोबाइल को बचाता है।

स्टोरेज कैपेसिटी – इस शानदार स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल रहा है, इस रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बेस्ट प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में हाई परफोर्मेंस इनपुट के लिए दमदार MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट लगाया गया है।

कैमरा सेटअप – इस नए स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 20 मेगापिक्सेल का नाइट विजन कैमरा दिया जा रहा है। जो आपको फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस और पिक्चर क्वालिटी का बढ़ा देगा।

बैटरी पावर – इस शानदार स्मार्टफोन में 22000mAh की ताबड़तोड़ बैटरी दी जा रही है और यह बैटरी 7 दिनों तक बिना रुके चलती है। साथ ही इसे 33 वॉट की चार्जिंग स्पीड से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 18w का चार्जिंग स्पीड के पावरबैंक को भी यूज़ किया जा सकता है।

Oukitel WP33 Pro Launch and Price

आपको बता दें कि यह शानदार स्मार्टफोन आने वाले नए साल में 8 जनवरी को कम्पनी के बड़े इवेंट में ऑफिशियली तौर पर लॉन्च किया जायेगा। इसके अलावा इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत को देखे तो यह फ़ोन 240 डॉलर यानि भारतीय रूपये में करीब 20,000 की कीमत में लॉन्च किया जायेगा।

Oukitel WP33 Pro
Oukitel WP33 Pro

इतने शानदार और दमदार फीचर के सामने 20,000 रूपये की कीमत एकदम सटीक जम रही है इस हिसाब से यह फ़ोन आपको काफी किफायती दाम में मिलने वाला है।

कन्क्लूजन

आपने देखा कि Oukitel WP33 Pro एक मजबूत स्मार्टफोन हो सकता है जो बहुत दमदार बैटरी और बेहतरीन रैम के साथ आता है, जो लम्बे समय तक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में शामिल फीचर्स और दमदार कैमरा सेटअप, स्टोरेज कैपेसिटी भी बहुत तगड़ी दी जा रही है। दोस्तों उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद जल्द से जल्द मार्केट में उपलब्ध हो जाएँ।

यह भी पढ़ें :-

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।

App में पढ़ें