POCO F6 Deadpool Edition: भारत में POCO F6 5G स्मार्टफोन को लोग दमदार Performance के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। इसी को देखते हुए POCO ने Marvel के साथ मिलकर अपना नया Deadpool Edition स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम POCO F6 Deadpool Edition है।
POCO के इस POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन को खास तौर पर सिर्फ भारत के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस स्मार्टफोन पर हमें डेडपूल और साथ ही वूल्वरिन का डिजाइन स्मार्टफोन के बैक में देखने को मिल जाता है। तो चलिए इस POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन के कीमत और साथ ही स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है।
POCO F6 Deadpool Edition की डिजाइन
POCO F6 Deadpool Edition में हमें POCO के तरफ से काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। डिजाइन की बात करें तो यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन रेड कलर में आता है। और इस स्मार्टफोन के बैक पर डेडपूल और वूल्वरिन का डिजाइन देखने को मिलता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन के LED फ्लैश में भी डीडपुल का डिजाइन दिया गया है।
POCO F6 Deadpool Edition Price
POCO F6 Deadpool Edition की पहली सेल Flipkart पर 7 August से शुरू होगी। यदि POCO F6 Deadpool Edition Price की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹33,999 होगी। लेकिन ऑफर के बाद इस दमदार स्मार्टफोन को आप सिर्फ ₹29,999 में खरीद सकते है। जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
POCO F6 Deadpool Edition Specifications
POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन में हमें POCO F6 5G स्मार्टफोन का ही Specifications देखने को मिल जाता है। यदि POCO F6 Deadpool Edition के प्रोसेसर की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 12GB RAM और साथ ही 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
POCO F6 Deadpool Edition Display
POCO F6 Deadpool Edition में POCO F6 की तरह ही 6.67” का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो की 120Hz Refresh Rate और 2,400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसी के साथ डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए हमें डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus का Protection देखने को भी मिलता है।
POCO F6 Deadpool Edition Camera
इस स्मार्टफोन के बैक पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। जो की 50MP प्राइमरी कैमरा और साथ ही 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है। वहीं POCO F6 5G स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
POCO F6 Deadpool Edition Battery
POCO F6 Deadpool Edition Battery की अगर हम बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बढ़ी बैटरी दी गई है। जो की 90W के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसी के साथ इस 5जी स्मार्टफोन पर POCO के तरफ से ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। और इस 5G स्मार्टफोन पर हमें IP64 का रेटिंग भी देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें :-
- लॉन्च हुआ फिजिट स्पिनर डिजाइन वाला Cyberstud Spin ईयरबड – म्यूजिक के साथ होगा टाइमपास
- iQOO Z9 Turbo Plus लॉन्च होने वाला है! मिलेगा बजट में फ्लैगशिप फीचर्स और धमाकेदार 1.5K डिस्प्ले
- HMD Crest: HMD के 50MP कैमरा वाले 2 धमाकेदार फोन! 15,000 रुपये से कम में पाएं शानदार फीचर्स
- Realme Narzo N61 के लॉन्च से पहले जानें इसके धमाकेदार फीचर्स और डिजाइन की डिटेल्स
- Infinix Note 40X 5G: 108MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार लॉन्च!