10000mAh बैटरी के साथ Poco Pad 5G इस दिन होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस जानकर उड़ जाएंगे होश

Souradeep

Published on:

Follow Us

Poco Pad 5G Specifications: Poco के Smartphones को तो लोग काफी पसंद करते ही है, अब Poco बहुत ही जल्द आपने नए 5G टैबलेट को भी लॉन्च करने वाले है। जिसका नाम Poco Pad 5G है। 

Poco Pad 5G टैबलेट पर हमें Poco के तरफ से 10000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाला है। और सिर्फ यह ही नहीं बल्कि इस Tab को काफी बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। चलिए Poco Pad 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है। 

Poco Pad 5G टैबलेट भारत में इस दिन होगी लॉन्च 

Poco Pad 5G टैबलेट को 24074PCD2I मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। यदि Poco Pad 5G Launch Date In India की बात करें, तो इस 5G टैबलेट को 23 अगस्त दोपहर के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

Poco Pad 5G में मिलेगी दमदार स्पेसिफिकेशंस

Poco Pad 5G टैबलेट का डिजाइन बहुत ही ज्यादा स्लिम और स्लीक होने वाला है। अब यदि Poco Pad 5G Specifications की बात करें, तो इस टैबलेट पर हमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। जो की 8GB तक RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। 

Poco Pad 5G की डिस्प्ले 

Poco-Pad-Tablet_20240418_100009_0000

Poco Pad 5G Display के बारे में बताएं, तो इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है। इस 5G टैबलेट पर Poco के तरफ से 12.1” का बढ़ा सा डिस्पले दिया जाने वाला है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Poco Pad 5G की कैमरा

Poco Pad 5G Camera की बात करें, तो Poco के इस 5G टैबलेट के बैक पर हमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में भी 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। आप इस टैबलेट के जरिए आपके सभी वीडियो कॉल्स को आसानी से अटेंड कर सकते है। 

Poco Pad 5G की बैटरी

Poco Pad 5G टैबलेट पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि उसी के साथ काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलने वाला है। यदि Poco Pad 5G Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर हमें 10000mAh की बैटरी देखने को मिलता है। जो की 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

App में पढ़ें