realme 13 Pro 5G Discount Offer: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल मिड रेंज 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आप realme 13 Pro 5G को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर ₹7,000 का छूट देखने को मिल रहा है।
realme 13 Pro 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें 12GB तक RAM और साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप, 5200mAh बैटरी भी देखने को मिलता है। तो चलिए realme 13 Pro 5G Specifications और साथ ही इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में अच्छे से जानते है।
realme 13 Pro 5G Discount Offer

realme 13 Pro 5G पर हमें पावरफुल Performance साथ ही जबरदस्त कैमरा भी देखने को मिलता है। realme 13 Pro 5G के ऊपर Amazon पर ₹7,000 का डिस्काउंट चल रहा है। यदि realme 13 Pro 5G Discount Offer की बात करें, तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत Amazon पर लॉन्च के वक्त ₹26,999 था। लेकिन ₹7059 के छूट के बाद इसे सिर्फ ₹19,940 में खरीद सकते है।
वहीं realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट पर भी अच्छा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है, तो यदि इस स्मार्टफोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट की बात करें। तो इस स्मार्टफोन के 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹31,999 था। लेकिन इस स्मार्टफोन को आप अभी ₹7,500 के छूट के बाद अमेजन के वेबसाइट से सिर्फ ₹24,499 में खरीद सकते है।
realme 13 Pro 5G Display
realme 13 Pro 5G के इस 5G मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में प्रीमियम डिजाइन साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। यदि realme 13 Pro 5G डिस्प्ले की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.7” का बढ़ा सा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
realme 13 Pro 5G Specifications

realme 13 Pro 5G पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो यदि realme 13 Pro 5G Specifications की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 12GB तक RAM और साथ ही 512GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को सपोर्ट भी करता है।
realme 13 Pro 5G Camera

realme 13 Pro 5G के इस स्मार्टफोन पर हमे पावरफुल प्रोसेसर के साथ इसके फ्रंट और बैक पर काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि realme 13 Pro 5G के कैमरा की बात करें, तो इसके बैक पर हमें 50MP का ट्रिपल कैमरा और वहीं फ्रंट पर 32MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
realme 13 Pro 5G Battery
realme 13 Pro 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। realme 13 Pro 5G Battery की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5200mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 45W तक SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है।
Read More:
108MP कैमरा और 8GB RAM के साथ Redmi 13x हुआ लॉन्च, जाने कीमत
सिर्फ ₹10,499 में Lava Bold 5G होगी लॉन्च, 64GB कैमरा के साथ 3D AMOLED डिस्प्ले
16GB तक RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ POCO F7 Ultra जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत
8GB तक RAM और 5500mAh बैटरी के साथ Infinix का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत