realme C61 Price: क्या आप आपके लिए या फिर किसी को देने के लिए कोई बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है। लेकिन आपका बजट यदि ₹8,500 से कम है। तो आप realme C61 को लेने का प्लान कर सकते है।
क्यूंकि realme के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 12GB RAM के साथ 32MP का ड्यूल कैमरा भी देखने को मिलता है। चलिए realme C61 Specifications और साथ ही इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
realme C61 Price

यदि आपका बजट ₹8,500 से कम है, और आप यदि कम बजट में कोई पावरफुल साथ ही जबरदस्त कैमरा सेटअप वाला कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है। तो आप realme C61 Smartphone को खरीदने का प्लान कर सकते है। इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7,699 है। और वहीं इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹8,199 है।
realme C61 Display
realme C61 के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज में स्टाइलिश डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो अब यदि realme C61 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.74” का एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह HD+ डिस्प्ले 90Hz तक Refresh Rate को सपोर्ट करता है।
realme C61 Specifications

realme C61 स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि बजट रेंज में पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो अब यदि realme C61 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Unisoc T612 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 6GB तक फिजिकल RAM और 128GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
हम इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल RAM के जरिए 12GB तक बढ़ा सकते है। realme के इस स्मार्टफोन पर 245,343 के करीब Antutu Score देखने को मिलता है। realme C61 स्मार्टफोन बजट के अनुसार काफी पावरफुल है। यदि यदि OS की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमे Android 14 पर आधारित realme UI का OS देखने को मिल जाता है।
realme C61 Camera

realme C61 स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 32MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए हमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।
realme C61 Battery
realme C61 स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि realme C61 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है। यदि बजट कम है, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Read More:
- सिर्फ ₹6,999 में Lava Shark हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ 50MP कैमरा
- 7300mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ Vivo T4 5G जल्द होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 16GB RAM और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo Y39 5G जल्द भारत में होगी लॉन्च, जाने कीमत
- 12GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Fusion इस दिन होगी लॉन्च