Samsung Galaxy Watch FE: दोस्तों आप तो यह जानते हैं कि आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को स्मार्ट वॉच काफी ज्यादा पसंद आ रही है और ऐसी स्थिति में विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा कमाल के फीचर्स वाली स्मार्ट वॉचेस को लांच किया जा रहा है।ऐसा पता चल रहा है कि सैमसंग जल्द ही अपनी नई डिवाइस, गैलेक्सी वॉच FE को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस स्मार्टवॉच से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन सामने आई हैं और इसका सपोर्ट पेज भी लाइव हो चुका है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Samsung Galaxy Watch FE Model Number
दोस्तों हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कोई मॉडल नंबर होता है इस तरह सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE का मॉडल नंबर SM-R861 है। यह मॉडल नंबर सैमसंग की यूके और लैटिन अमेरिका की वेबसाइटों पर देखा गया है। इससे पहले यह मॉडल नंबर TDRA वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है, जहां इसे गैलेक्सी वॉच FE के नाम से लिस्ट किया गया था।
Samsung Galaxy Watch FE Features
दोस्तों इस इस स्मार्ट वॉच में काफी कमाल के फीचर्स प्रदान किया जा रहे हैं जो की डेली लाइफ में आपका काफी ज्यादा उपयोग में आने वाले हैं। इतना ही नहीं अपने इन्हीं कमाल के फीचर्स के चलते यह स्मार्ट वॉच चर्चा का विषय बनी है। गैलेक्सी वॉच FE के सपोर्ट पेज पर आने से इसके जल्द ही लॉन्च होने का संकेत मिलता है। FCC लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टवॉच में 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी वॉच FE अमेरिका, वैश्विक और कोरियाई बाजारों में उपलब्ध होगी।
Samsung Galaxy Watch FE Launch Date
लॉन्च डेट के बारे में बात की जाए तो सैमसंग कंपनी के द्वारा यह बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE को सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस इवेंट में गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज के साथ इसे पेश किया जा सकता है। यह इवेंट जुलाई में आयोजित होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
अन्य आगामी डिवाइस
सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी वॉच FE के अलावा गैलेक्सी Z फोल्ड 6, Z फ्लिप 6 और गैलेक्सी रिंग जैसे नए डिवाइस भी लॉन्च किए जा सकते हैं।
Samsung Galaxy Watch FE के सपोर्ट पेज के लाइव होने से इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यह एक अच्छी स्मार्टवॉच हो सकती है। अब देखना यह है कि सैमसंग इसे कब तक बाजार में उतारती है और इसके साथ क्या-क्या नए फीचर्स पेश करती है।
यह भी पढ़ें :-
- आ गया नया धमाकेदार HMD Skyline Smartphone, जानिए कीमत
- OnePlus Nord 4: अब आएगा नया धमाका, देखें सभी खास फीचर्स और कीमत
- Vivo T2x 5G Discount Offer: अब 21,000 वाला Vivo 5G स्मार्टफोन ख़रीदे 15,000 की कीमत पर
- लॉन्च हुई शानदार ब्लूटूथ कॉलिंग वाली Elista SmartRist Series, कीमत सिर्फ1,299 रूपये
- Huawei Enjoy 70 Pro: लॉन्च हुआ Huawei Enjoy का 70 Pro धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरा के साथ दमदार बैटरी