Glowing Skin Tips : अगर क्या आपकी भी स्किन काली और बेजान होते जा रही है. दाग धब्बे झाइयां हो रही है. और आप नहीं चाहते केमिकल की चीज उसे करना तो आप यह उपाय घर पर ही कर कर पार्लर के फेशियल से भी ज्यादा गला मात्र एक हफ्ते मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं. आपको यह किस तरीके से अप्लाई और सामग्री के लिए क्या-क्या चाहिए.
क्या-क्या होना चाहिए?
अगर अपने स्कूल को स्मूथ ग्लोइंग और गोरी बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए हम आपको सामग्री बताते है. इसमें आपको सबसे पहले बेसन चाहिए. और दही विटामिन ए के कैप्सूल और थोड़ी सी हल्दी और दूध आप यह उपाय फेस के साथ-साथ अपने हाथों और पैरों पर भी कर सकते हैं. इसका कोई नुकसान नहीं है. चली बताते आपको किस तरीके से सामग्री तैयार करेंगे.
पेस्ट कैसे तैयार करें?
आपको सबसे पहले दो से तीन चम्मच बेसन लेना है. और उसमें दो चम्मच दही, विटामिन ए का कैप्सूल और दो चुटकी हल्दी यह मिलकर अच्छे से फैट लेना है. और उससे 2 से 3 मिनट छोड़ देना है.
पेस्ट कैसे तैयार करें
आपको सबसे पहले दो से तीन चम्मच बेसन लेना है. और उसमें दो चम्मच दही विटामिन ए का कैप्सूल और दो चुटकी हल्दी यह मिलकर अच्छे से फैट लेना है. और उससे 2 से 3 मिनट छोड़ देना है.
फेस पर कैसे अप्लाई करें?
इस पेस्ट को रेडी करने के बाद आपको फेस पूरे फेस पर अच्छे तरीके से लगा लेना है. फेस पैक की तरह और फिर इसे 10 से 15 मिनट लगाकर छोड़ देना है. जब यह थोड़ा सुख जाए तो आप इसे थोड़ा सा दूध के साथ पूरे फेस पर मसाज करते हुए हटाए दो से तीन मिनट मसाज करने के बाद इस पानी से धो ले.
और फेस धोने के बाद इसे अच्छी तरह से टावर से पहुंचकर आप खुद अपनी स्कीन पर फर्क देख सकते है. इसका फर्क आप तुरंत ही देख सकते हैं. एक बार के उसे नहीं आपको अपनी स्किन सॉफ्ट स्मूथ और शाइनी लगने लगेगी यह उपाय आपको लगातार सात दिन करना है. रात के समय सोने से पहले और आप अपने फेस पर फेशियल से भी ज्यादा गला ला सकते हैं.
Also Read
- Realme का यह प्रीमियम फोन 8000mAH की बैटरी के साथ मिडिल क्लास फैमिली के बजट मे हुआ लॉन्च
- OPPO F27 Pro 5G कितना भी तोड़ो नहीं टूटने वाला यह जबरदस्त फोन मार्केट में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी
- 8000 रुपए से भी कम कीमत में मिलेगा ये Itel A50 शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगे तगड़े फीचर्स
- 695cc के जबरदस्त इंजन के साथ रोड को फाड़ने आया BSA Gold Star 650, देखिए खतरनाक फीचर्स