Venom 3 Box Office Collection: धुआंधार तरीके से छप रही है पैसे, जानिए Venom की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिव्यू

Published on:

Follow Us

Venom 3 Box office collection : दोस्त जैसा कि आप सभी को पता है अभी हाल फिलहाल में ही मार्बल की तरफ से लॉन्च हो गया है एक नया शानदार मूवी यह मूवी Venom के नाम से लांच हुआ है। दोस्तों वेनम मूवी का फर्स्ट पार्ट काफी साल पहले ही लॉन्च हो चुका था और इसके कुछ साल के बाद इसका दूसरा पार्ट लॉन्च हुआ।

जिसे काफी अच्छी कमाई की और अब साल 2024 में आज से 4 दिन पहले Venom का तीसरा पाठ भी लॉन्च हो गया जो अभी काफी तगड़ा कमाई कर रहा है। और यह आने वाले दिनों में भी कमाई करेगा तो चलिए आज की इस आर्टिकल में हम बात करते हैं Venom 3 मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिव्यू के बारे में।

Venom 3 का रिव्यू

दोस्तों अब अगर हम बात करते हैं venom 3 मूवी के रिव्यु के बारे में तो लोग इस मूवी को काफी अच्छा रेटिंग दे रहे हैं इस मूवी से जितना एक्सपेक्ट किया गया था यह मूवी ठीक वैसा ही परफॉर्म किया इस मूवी का स्टोरी साफ-साफ है। मूवी में हमें venom के कुछ दुश्मन को दिखाया गया है जो अलग ग्रह से आए हैं और वह विष से एक प्रकार का धातु चीन के लिए आए हैं.

Venom 3 Box office collection
Venom 3 Box office collection

लेकिन वह Venom धातु नहीं देना चाहता है क्योंकि अगर वह उसे धातु को दे देगा तो venom मर जाएगा। इसीलिए वह उसे बचाने के लिए पूरी मूवी में इधर-उधर भागते रहता है। लेकिन मूवी के एंडिंग में Eddy को बचाने के लिए Venom अपनी कुर्बानी दे देता है और सभी लोगों की जान बचाता है।

यह भी पढ़ें  Manavat Murders: इस मर्डर मिस्ट्री ने 'दृश्यम 2' को किया फेल, आखिरी एपिसोड ने मचाया हड़कंप, देखे

Venom 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तो चलिए अब हम बात करते हैं Venom 3 मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, इस मूवी ने पहले दिन भारत में 4.6 करोड़ का कमाई किया था। तथा दूसरे दिन 7.5 करोड़ का जबकि इस मूवी ने अपनी तीसरे दिन 9.67 करोड़ का कमाई किया। इस मूवी ने अब तक टोटल 21 करोड़ से ज्यादा का कमाई कर दिया है। और अभी भी इसकी आंकड़े बढ़ती जा रही है यह मूवी अच्छी स्टोरी की वजह से काफी तगड़ा कमाई आगे भी करेगी।

Read More:

राजकुमार राव कि Vicky Vidya Ka Woh Wala Video का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

यह भी पढ़ें  Jigra Trailer: नई फिल्म में दिखा आलिया भट्ट का धमाकेदार एक्शन अवतार, 'जिगरा' ट्रेलर ने मचाई धूम

GOAT Box Office Collection Day 2: अब शुक्रवार को ‘गोट’ की कमाई में आई भारी गिरावट, मार्क्स का ठनका माथा 

Stree 2: सिनेमाघरों में एक बार फिर तहलका मचाने आ गई स्त्री 2, जानिए

एक बार फिर थाम ले अपने दिलो को क्योकि Phir Aayi Hasseen Dillruba, देखे रिव्यु

Bigg Boss OTT 3: पहले फाइनलिस्ट का नाम आया सामने, जानिए किसकी खुली किस्मत