Huawei Pocket 2: फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हुई, 5G प्रोसेसर के साथ

Abhi Raj
By
On:
Follow Us

अगर बात करें Huawei Pocket 2 फोन के बारे में तो यह चीन के घरेलू बाजार में आपको देखने को मिलेंगे हालांकि अभी इसका एडिशन इंडिया में नहीं आया है। इस फोन में आपको 12gb का रैम और 1TB तक का स्टोरेज देखने को मिलते हैं। वहीं इसकी कैमरा की बात करें तो उसमें 50 एंपियर कैमरा के साथ इसका 6.9 इंच का डिस्प्ले और बेहतरीन बैटरी पावर के साथ यह चीन के घरेलू बाजार में आपको देखने को मिलेगा। इस फोन की खासियत है कि यह फोन बीच से फोल्डेबल हो सकता है और इसी के साथ यह 5G प्रोसेसर वाला फोन है जिसकी कीमत चीन के घरेलू मार्केट में कुछ ज्यादा खास नहीं है परंतु देखना है कि यह इंडिया में आने के बाद इसकी कीमत कितनी होगी तो चलिए जानते हैं।

Huawei Pocket 2 डिस्प्ले और फीचर्स

अगर बात करें Huawei Pocket 2 डिस्प्ले के बारे में तो आपको बता दे की इस फोल्डेबल फोन में 6.94 इंच का LPTO OLED डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2690 x 1136 पिक्सल है और टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। इसके अलावा फोन में 1.15 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ यह फोन आपको देखने को मिलता है। डिस्प्ले जो एक OLED पैनल है। इसी के साथ इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो Huawei Pocket 2 में इंटरनल किरिन 9000S प्रोसेसर है। यह फोन 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Huawei Pocket 2 कैमरा और बैटरी पावर

Huawei Pocket 2

हम आपको बता दे की Huawei Pocket 2 कैमरा मैं मिलने वाले फीचर्स में आपको 50 Mp का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा। इसी के साथ इसमें OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इस फोन में 12 Mp का अल्ट्रा व्हाइट एंगल लेंस 8 Mp टेलीफोटो लेंस और 2MP AI हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा लेंस है। सेल्फी के लिए 10.7MP का सेंसर दिया गया है।

बात करें बैटरी पावर की तो Huawei Pocket 2 Flip स्मार्टफोन में 4520 MAh की बैटरी शामिल है। यह फोन 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Huawei Pocket 2 की कीमत

अगर बात करें Huawei Pocket 2 की कीमत के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इस 5G फोन की कीमत चीन के घरेलू मार्केट में अलग-अलग RAM और स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग रखा है। जिसमें आपको 12GB RAM + 256GB स्टोरेज को 7,499 युआन (लगभग 88,041 रुपये) की कीमत पर पेश किया गया है। वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,999 युआन (लगभग 93,911 रुपये) और 12GB RAM + 1GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 8,999 युआन (लगभग 1,05,647 रुपये) में लॉन्च किया है।

Read More:

Abhi Raj

Abhi Raj

My Name is Abhi Raj, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment