POCO C75 5G Price: क्या आप आपके लिए या फिर किसी को देने के लिए कोई 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि काफी कम है। तो आप POCO C75 5G स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। यह बजट 5G स्मार्टफोन हाल ही में ही लॉन्च हुआ है। POCO C75 5G पर हमें 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी देखने को मिलता है। चलिए POCO C75 5G Specifications के बारे में जानत है।
POCO C75 5G Price
भारत में बजट प्राइस रेंज में POCO के C सीरीज के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। POCO ने आपने C सीरीज के एक और नए बजट स्मार्टफोन POCO C75 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यदि आप ₹9,000 के अंदर कोई पावरफुल बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप POCO C75 5G स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। अब यदि POCO C75 5G Price की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर सिर्फ ₹8,499 है। आप बैंक ऑफर के तहत इसे और भी सस्ते कीमत में खरीद सकते है।
POCO C75 5G Specifications
POCO C75 5G स्मार्टफोन पर 6.88” का बढ़ा सा HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यदि आपका बजट कम है, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। अब यदि हम POCO C75 5G Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर Snapdragon 4s Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो की 4GB RAM और साथ ही 64GB स्टोरेज के साथ आता है। और आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की यह बजट 5G स्मार्टफोन सिर्फ Jio के 5G नेटवर्क को ही सपोर्ट करता है। Airtel, Vi के 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है।
POCO C75 5G Camera
POCO C75 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट रेंज के अनुसार सिर्फ पावरफुल Performance और बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि POCO C75 5G Camera की बात करें, तो POCO के इस बजट 5G स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और वहीं इस बजट स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।
POCO C75 5G Battery
POCO C75 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज में पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। अब यदि POCO C75 5G Battery की बात करें, तो इस बजट 5G स्मार्टफोन पर 5160mAh का बढ़ा सा बैटरी पैक दिया गया है। जो की 18W के फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। वहीं OS की अगर बात करें, तो Android 14 पर आधारित HyperOs का OS दिया गया है।
- सिर्फ ₹6,999 में! 8GB तक RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Lava O3 Pro हुआ लॉन्च
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- OLA की बत्ती गुल कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ 175KM की रेंज!
- 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ POCO M7 Pro 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP ड्यूल कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी