itel A80 Price: भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन के मामले में itel के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। itel ने 8GB RAM, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आपने नए बजट स्मार्टफोन itel A80 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। चलिए itel A80 Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
itel A80 Price
itel A80 एक बजट स्मार्टफोन है, इस बजट स्मार्टफोन को itel ने इसी साल लॉन्च किया है। अब यदि हम itel A80 Price की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन को भारत में सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस बजट स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹6999 है। इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से हम 8GB तक आसानी से बढ़ा भी सकते है।
itel A80 Display
itel A80 स्मार्टफोन Sandstone Black, Glacier White और Wave Blue कलर ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है। इस बजट स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। यदि itel A80 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का बढ़ा सा डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ पेश हुआ है।
itel A80 Specifications
itel के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ बजट प्राइस रेंज के अनुसार काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि itel A80 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T603 प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके के माध्यम से हम आसानी से 8GB तक बढ़ा भी सकते है।
itel A80 Camera
itel A80 के इस स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए बजट के अनुसार काफी अच्छा कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि itel A80 Camera की बात करें, तो इसके बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
itel A80 Battery
itel A80 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। अब यदि itel A80 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी दिया गया है। जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करता है।
- सिर्फ ₹8,499 में खरीदें itel S24 स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिलेगी 16GB RAM
- 350cc इंजन के साथ New Rajdoot 350 जल्द होगी लॉन्च, सीधे Royal Enfield को देगी टक्कर
- 50MP ड्यूल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Huawei Enjoy 70s हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 50MP कैमरा, 16GB तक RAM के साथ OPPO Reno 13 Pro जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 12GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Vivo Y200+ हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस