सिर्फ ₹6,399 में खरीदें Tecno POP 9 स्मार्टफोन, 6GB RAM के साथ 5000mAh बैटरी

Souradeep

Published on:

Follow Us

Tecno POP 9 Price: क्या आप आपके लिए कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि ₹7,000 से कम है। तो आप Tecno POP 9 को लेने का प्लान कर सकते है। इस स्मार्टफोन पर हमें 3GB+3GB RAM और 5000mAh बैटरी देखने को मिलता है। चलिए Tecno POP 9 Specifications के बारे में जानते है। 

Tecno POP 9 Price 

Tecno POP 9 Price 
Tecno POP 9 Price

यदि आप कोई Best Budget Smartphone Under ₹7,000 ढूंढ रहे है, तो आप Tecno POP 9 Smartphone को खरीदने का प्लान कर सकते है। यदि Tecno POP 9 Price की बात करें, तो इसके 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹6,399 है। और इस स्मार्टफोन के RAM को आप वर्चुअल तरीके से काफी आसानी से 6GB तक बढ़ा सकते है। 

Tecno POP 9 Display 

बजट के अनुसार Tecno के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें काफी प्रीमियम डिजाइन और साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। तो अब यदि Tecno POP 9 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.67” का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz तक Refresh Rate को सपोर्ट करता है। 

Tecno POP 9 Specifications 

Tecno POP 9 Specifications 
Tecno POP 9 Specifications

बढ़ा सा डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के साथ इस स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। तो यदि Tecno POP 9 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G50 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  Infinix Hot 30i: सिर्फ 8,000 रूपये में खरीदिये 128GB स्टोरेज वाला तगड़ा स्मार्टफोन, जबरदस्त ऑफर के साथ

जो 3GB फिजिकल RAM साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके RAM को वर्चुअल RAM फीचर के जरिए हम काफी आसानी 6GB RAM तक बढ़ा सकते है। यदि आपका बजट कम है, तो आप इस पावरफुल स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। 

Tecno POP 9 Camera 

Tecno POP 9 Camera 
Tecno POP 9 Camera

सेल्फी और फोटोग्राफी के मामले में भी इस बजट स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी डिसेंट कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि इसके बैक कैमरा की बात करें, तो इसके बैक पर 13MP का सिंगल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए हमें 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  7000mAh की बैटरी! और 10.1” डिस्प्ले के साथ Tecno Megapad 10 टैबलेट हुआ लॉन्च, जाने सभी स्पेसिफिकेशंस

Tecno POP 9 Battery 

बजट रेंज में इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो अब यदि इसके बैटरी की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर 5000mAh का बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिलता है। यह बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। 

Read More:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।