सिर्फ ₹7999 में! Vivo Y19e हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ 5500mAh बैटरी

Souradeep

Published on:

Follow Us

Vivo Y19e Price: क्या आप आपके लिए या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए कोई बजट स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है। तो बता दे कि Vivo कंपनी ने आपने नए एंट्री लेबल बजट स्मार्टफोन Vivo Y19e को 5500mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ लॉन्च कर दिया है। चलिए Vivo Y19e Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।

Vivo Y19e Price

Vivo Y19e Price
Vivo Y19e Price

Vivo Y19e एक बजट स्मार्टफोन है, इस बजट स्मार्टफोन को Vivo ने भारत में सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें, तो इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7,999 है। हम इस एंट्री लेबल स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ा सकते है। 

Vivo Y19e Display 

Vivo Y19e के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है। यदि Vivo Y19e Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.74” का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा LCD डिस्प्ले 90Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 

Vivo Y19e Specifications 

Vivo Y19e Specifications 
Vivo Y19e Specifications

Vivo Y19e के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो Unisoc T7225 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके 8GB तक बढ़ा सकते है। 

यह भी पढ़ें  50MP कैमरा और 8GB तक RAM के साथ HMD Sage स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y19e Camera 

Vivo Y19e Camera 
Vivo Y19e Camera

इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर हमें इसके प्राइस के अनुसार काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि Vivo Y19e Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 13MP का ड्यूल कैमरा और वहीं फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Vivo Y19e Battery 

Vivo Y19e के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Vivo Y19e Battery की बात करें, तो 5500mAh का बैटरी देखने को मिलता है। यह दमदार बैटरी 15 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट भी करता है। 

यह भी पढ़ें  12GB तक RAM और 48MP कैमरा के साथ Infinix Hot 50i हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Read More:

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।