16GB RAM और 5700mAh बैटरी के साथ Oppo Find X8s जल्द होगी लॉन्च

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Oppo Find X8s Launch Soon: भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी Oppo के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। Oppo बहुत ही जल्द आपने Find सीरीज के Oppo Find X8s स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाले है। इस स्मार्टफोन पर हमें 16GB तक RAM और 5700mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलने वाला है। चलिए Oppo Find X8s Specifications के बारे में जानते है। 

Oppo Find X8s Display 

Oppo Find X8s Display 
Oppo Find X8s Display

Oppo Find X8s के इस स्मार्टफोन पर हमें OPPO के तरफ से काफी स्टाइलिश डिजाइन और साथ ही काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। Oppo Find X8s के Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.31” का डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। 

Oppo Find X8s Specifications 

Oppo Find X8s Specifications 
Oppo Find X8s Specifications

Oppo Find X8s पर सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो अब यदि Oppo Find X8s Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Dimensity 9400+ प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। जो 16GB तक RAM और साथ ही 1TB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश हो सकता है। 

Oppo Find X8s Camera 

अब यदि हम Oppo Find X8s Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। और वहीं Oppo Find X8s Launch Date की बात करें, तो यह स्मार्टफोन OPPO 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च कर सकते है। 

यह भी पढ़ें  360MP DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर के साथ, लांच हुई Vivo V50 Pro Max 5G स्मार्टफोन

Oppo Find X8s Battery 

Oppo Find X8s Battery 
Oppo Find X8s Battery

Oppo Find X8s के इस स्मार्टफोन पर हमें OPPO के तरफ से सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर ही नहीं बल्कि काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल सकता है। तो अब यदि Oppo Find X8s Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5,700mAh का बैटरी देखने को मिलेगा। जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  Sony Xperia 10 VI: यूरोप में धमाकेदार लॉन्च, जानें इसके शानदार फीचर्स और कीमत