6500mAh बैटरी और 12GB तक RAM के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च

Souradeep

Published on:

Follow Us

Vivo Y300t Price: Vivo ने चीनी मार्केट में आपने नए स्मार्टफोन Vivo Y300t और Vivo Y300+ को लॉन्च कर दिया है। अब जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इस मिड रेंज पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें 12GB तक फिजिकल RAM और 6500mAh दमदार बैटरी देखने को मिलता है। चलिए Vivo Y300t Specifications के बारे में जानते है। 

Vivo Y300t Display  

Vivo Y300t के इस मिड रेंज स्मार्टफोन को Vivo ने चीनी मार्केट में कुल 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Vivo Y300t Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.72” का LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 

Vivo Y300t Price  

Vivo Y300t Price  
Vivo Y300t Price

Vivo ने आपने Vivo Y300t स्मार्टफोन को चीन के बाजार में कुल 4 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है। यदि Vivo Y300t Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत चीनी मार्केट में 1199 युआन है। जो भारतीय रुपए यानी INR के अनुसार लगभग ₹14,325 के करीब होता है। भारत में इस वेरिएंट की कीमत ₹12,000 से ₹13,000 के करीब हो सकता है। और वहीं इस मिड रेंज स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 1699 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹20,300 के करीब होता है। 

Vivo Y300t Specifications 

Vivo Y300t Specifications 
Vivo Y300t Specifications

Vivo के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो Dimensity 7300 SoC का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  जनवरी के आखिरी दिनों में लॉन्च होगी Realme कंपनी का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Vivo Y300t Camera 

Vivo Y300t स्मार्टफोन सेल्फी और फोटोग्राफी के मामले में भी काफी जबरदस्त है, यदि Vivo Y300t Camera की बात करें। तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Vivo Y300t Battery 

Vivo के नए पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। Vivo Y300t Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6500mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 44W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  6000mAh बैटरी के साथ iQOO 13 स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने सभी स्पेसिफिकेशंस

Read More: