Shikakai For Hair: हमारे घरों में उपस्थित बूढ़े बुजुर्ग के बाल अभी भी जड़ से मज़बूत और घने होते हैं इसका कारण है कि पुराने समय में लोगों को प्राकृतिक हर्ब और प्राकृतिक पदार्थों का अधिक सेवन करते थे लेकिन आज के समय में बाज़ारों में उपस्थित हज़ारों प्रकार के कैमिकल का प्रयोग करके हम अपने बालों को ख़राब करते जा रहे हैं इसलिए हमें भी उन प्राकृतिक हर वर्ग का प्रयोग ज़रूर करना चाहिए जिससे की हमारे बाल चमकदार, मुलायम, लंबे, घने और मज़बूत हो जाएँगे।सतो आइए जानते हैं शिकाकाई का प्रयोग हम अपने बालों के लिए कैसे करें और ये हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है।
Benefits of Shikakai For Hair
शिकाकाई का प्रयोग हम अपने बालों के लिए कर सकते हैं ये एक प्राकृतिक हर्ब है जो हमारी बालों के लिए काफ़ी लाभदायक होता है तो आइए जानते हैं शिकाकाई हमारे बालों के लिए किस प्रकार से लाभदायक होता है:-
- शिकाकाई एक प्राकृतिक क्लींजर है जो बालों और सिर की त्वचा को साफ़ करता हैं और इससे हमारे बालों में होने वाली खुजली जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता हैं।
- शिकाकाई में उपस्थित विटामिन C और D द्वारा हमारे बालों को पोषक तत्व प्रदान होते हैं जो कि बालों की मज़बूती को बरकरार रखते है।
- इसमें पाए जाने वाले एंटी फंगल गुण के कारण हमें डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
- ये एक प्राकृतिक हर्ब है जो हमारी बालों के लिए शैंपू का कार्यकर्ता है और हमें कैमिकल से बचाता है।
How to Use Shikakai For Hair
शिकाकाई को सुखाकर पाउडर बना लें और फिर इसमें पानी डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें अब इसे अपने बालों में और बालों की जड़ों में 5-10 मिनट तक मसाज करें इसके बाद 30 मिनट के लिए छोड़े और फिर अपने बालों को पानी से अंधों लें। ये एक प्राकृतिक हर्ब है जिसमें एंटी फंगल गुण और पाएँ जाते हैं और ये हमारे बालों के लिए शैम्पू का काम भी करते हैं लेकिन इसका सबसे पहले पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए जिससे कि आपको कोई एलर्जी या फिर साइड साइड इफेक्ट हो तो पता चल जाएगा।

Also Read:-
- Thin To Thick Hair, सिर्फ़ ये कर लें और दो हफ़्तों में पाएँ घने, काले और मज़बूत बाल
-
Castor Oil Uses, यहाँ से देखिए अरंडी का तेल किस प्रकार से आपके त्वचा और बालों के लिए हैं उपयोगी