32MP कैमरा के साथ Redmi A5 इस दिन होगी लॉन्च, कीमत होगी ₹7,000 से कम

Souradeep

Published on:

Follow Us

Redmi A5 Launch Date: Redmi बहुत ही जल्द भारत में आपने A सीरीज के नए बजट स्मार्टफोन Redmi A5 लॉन्च करने वाले है। तो यदि इसके लॉन्च डेट की बात करें, तो यह बजट स्मार्टफोन भारत में 15 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने वाला है। इस नए स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹7 हजार से कम हो सकता है। 

Redmi A5 स्मार्टफोन पर हमें 32MP कैमरा, स्टाइलिश डिजाइन और साथ ही 5200mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन भारत में Jaisalmer Gold, Just Black साथ ही Pondicherry Blue कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होने वाला है। तो चलिए Redmi A5 Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Redmi A5 Display 

Redmi A5 के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज में प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Redmi A5 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.88” का बढ़ा सा एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz तक Refresh Rate को सपोर्ट भी करता है। 

Redmi A5 Specifications 

Redmi A5 Specifications 
Redmi A5 Specifications

Redmi A5 के इस एंट्री लेबल बजट स्मार्टफोन पर हमें इसके बजट के अनुसार काफी पावरफुल  Performance देखने को मिलता है। यदि हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर Unisoc T7250 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  7300mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ iQOO Z10 इस दिन होगी लॉन्च

Redmi A5 Camera 

Redmi A5 Camera 
Redmi A5 Camera

Redmi A5 के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Redmi A5 Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 32MP का ड्यूल कैमरा वहीं इसके फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Redmi A5 Battery 

Redmi A5 स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा ही नहीं, बल्कि इसी के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि इसके बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5200mAh बैटरी दिया गया है। जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  Motorola Razr 50 का धमाकेदार लॉन्च, 9 सितंबर को भारत में आएगा AI फ्लिप स्मार्टफोन

Read More: