CLOSE AD

Rosemary Water For Hair Growth: इस तरह से बनाएँ रोज़मेरी वॉटर और लम्बे घने बाल पाएँ

Shivangi

Published on:

Follow Us

Rosemary Water For Hair Growth: हम अपने बालों में कई तरह के महंगे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमें प्रकृति के द्वारा कई सारी चीज़ें उपहार स्वरूप प्रदान कि गई है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने बालों का बेहतर ध्यान रख सकते हैं। रोज़ मेरी का पानी बालों के लिए बहु तरह से लाभकारी होते हैं ये बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं, इसको लगातार इस्तेमाल करने से बाल झड़ने कम हो जाते हैं, ये बालों की जड़ों के स्वास्थ्य को सुधारते हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है और बालों में चमक बरकरार रहती है। तो आइए जानते हैं हम घर पर रोज़मेरी वॉटर कैसे बनाएँ और इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए कैसे करें।

Rosemary Water For Hair Growth
Rosemary Water For Hair Growth

How to Make Rosemary Water For Hair Growth

  • सबसे पहले आपको रोज़मेरी को धोकर लेना होगा आप सूखे या फिर ताज़ा रोज़मेरी के पौधे से लेकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब पैन में एक जग पानी डालें और इसमें रोज़मेरी को डालकर लगभग 15-20 मिनट तक उबलने दें।
  • अब इसे रात भर के लिए छोड़ दें अगले दिन एक स्प्रे बोतल में पानी को छान कर रख लें।
  • अब आपका रोज़मेरी वॉटर बनकर तैयार है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to Use Rosemary Water For Hair Growth

ऊपर बताए गए तरीक़े से घर पर आसानी से अपने बालों के लिए रोज़मेरी वॉटर बनाकर तैयार कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल रोज़ या फिर हफ़्ते में कम से कम 3 बार तो ज़रूर करें। आप इसका इस्तेमाल अपने बाल धोने से पहले या फिर बाल धोने के बाद फिर कभी भी कर सकते हैं  और पूरे बालू में इस पूरी करने के बाद बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें और फिर कुछ दिनों में आपको बेहतर रिज़ल्ट देखने को मिलेगा। हालाँकि यदि आपको कोई एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह से ही कोई भी चीज़ का इस्तेमाल करें।

Rosemary Water For Hair
Rosemary Water For Hair

Also Read:-

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शार्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए.

googleplayiosstore