Maruti Suzuki की एक पॉपुलर SUV Grand Vitara का नया और बेहद आकर्षक एडिशन कम्पनी ने पेश किया है। यह एडिशन खास तौर पर कंपनी ने Nexa Premium Retail Network के 10 साल पूरे होने के मौके पर जश्न के तौर पर लॉन्च किया है। नया कॉस्मेटिक पैकेज केवल टॉप-स्पेक Alpha+ Strong Hybrid वेरिएंट में ही होगा। इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन इसके लुक और फीचर्स पहले ही ऑटो लवर्स का ध्यान खींच रहे हैं।
एक्सटीरियर में खास बदलाव, Phantom Black की चमक
Maruti Grand Vitara Phantom Blaq Edition में सबसे बड़ा बदलाव उसके रूप में देखने के लिए मिलता है। इसमें नया मैट ब्लैक पेंट फिनिश दिया गया है, जो किसी अन्य वेरिएंट में मौजूद नहीं कराया गया था। इसके साथ ही इसमें ब्लैक-आउट 17-इंच अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसकी सिक्योरिटी और दमदार लोगो को और ज्यादा निखार देते हैं।
क्रोम डिटेलिंग की जगह ब्लैक ट्रिम का इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ बेल्ट लाइन और मारुति सुजुकी का लोगो ही अपने ओरिजिनल क्रोम फिनिश में रखा गया है। बाकी हिस्से को ब्लैक थीम बरकरार रखते हुए बदल दिया गया है।
इंटीरियर में पहले जैसा प्रीमियम
इस खास एडिशन के इंटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। Alpha+ Strong Hybrid वेरिएंट पहले से ही ऑल-ब्लैक केबिन और शैंपेन गोल्ड ट्रिम के साथ आता है। केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, जो प्रीमियम फील देता है।
सिर्फ Strong Hybrid पावरट्रेन में उपलब्ध
Grand Vitara Phantom Blaq Edition को सिर्फ Strong Hybrid पावरट्रेन के साथ ही पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 0.76kWh लिथियम-आयन बैटरी और फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
इसमें 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, क्लेरियन साउंड सिस्टम आदि फीचर्स शामिल किए गए हैं।
नेक्सा के लिए खास मायने
मारुति सुजुकी का Nexa प्रीमियम रिटेल नेटवर्क 2015 में लॉन्च हुआ था और बीते 10 सालों में यह भारत में प्रीमियम कार सेल्स का एक अहम हिस्सा बन चुका है। Phantom Blaq Edition इसी के जश्न के रूप में पेश किया गया है और यह कंपनी की ब्रांड इमेज को और मजबूत करने का काम करेगा।
इसकी कीमत और लॉन्च डेट की कोई खास जानकारी अभी भी दी गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा। ये एडिशन ऑटो बाजार में एक स्टाइलिश और प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर सामने आया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition हुआ लॉन्च, जानें कैप्टन अमेरिका थीम की कीमत और फीचर्स
- Tata Harrier EV ने 627 KM की रेंज और दमदार लुक के साथ मार्केट में मचाया धमाल
- Realme P4 Pro 5G हो सकता है अगला लॉन्च, Flipkart पर दिखा कंपनी का नया टीजर