Vivo V70 Series Launch Soon: प्रीमियम डिजाइन और एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ मचेगा तहलका

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

स्मार्टफोन मार्केट में Vivo एक बार फिर नई V-सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। रिपोर्ट्स के हिसाब से कंपनी जल्दी ही Vivo V70 सीरीज को पेश करने वाली है। इस सीरीज में आपको Vivo V70, Vivo V70 Elite और Vivo V70 FE जैसे स्मार्टफोन मिल सकते हैं। हो सकता है इसका FE वेरिएंट कुछ टाइम बाद मार्केट में उतरे। Vivo की V-सीरीज हमेशा से अपने कैमरे और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है।

Vivo V70 में कैमरा होगा सबसे बड़ा हाइलाइट

रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V70 और Vivo V70 Elite में कैमरा सेक्शन को खास तौर पर अपग्रेड किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस दोनों फोन में Sony के एडवांस इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसके कैमरे को अच्छा बनाने के लिए Zeiss लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फोन्स में बेहतर लाइट सेंसिटिविटी, शार्पनेस और कलर एक्युरेसी देने के लिए जाना जाता है।

Vivo V70 Series Launch Soon

AI इमेज प्रोसेसिंग पर भी रहेगा खास फोकस

कैमरे हार्डवेयर के साथ-साथ Vivo इस बार इमेज प्रोसेसिंग पर भी फोकस कर रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार कंपनी AI आधारित इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे लो-लाइट और कॉम्प्लैक्स लाइटिंग कंडीशन में भी अच्छे रिजल्ट मिल सकें। हालांकि अभी तक कंपनी ने Vivo V70 सीरीज के फुल कैमरा सेटअप को लेकर कोई खास जानकारी शेयर नहीं की है।

लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसके पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V60 में जो कैमरा दिया गया उससे बेहतर कैमरा V70 सीरीज में मिल सकता है। V60 में कंपनी ने 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया था, उम्मीद है आने वाली सीरीज में इससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा।

Vivo V70 Series Launch Soon

परफॉर्मेंस में मिलेगा Qualcomm प्रोसेसर का दम

परफॉर्मेंस की बात करें तो रिपोर्ट्स कहती हैं कि Vivo V70 Elite में Qualcomm का पावरफुल चिपसेट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 6.59-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V70 और Vivo V70 Elite दोनों स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित OriginOS 6 के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

नया OS पहले से अच्छे परफॉर्मेंस, स्मूथ एनिमेशन और एडवांस AI फीचर्स के साथ आ सकता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा। इस सीरीज के लॉन्च को लेकर वैसे तो कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि Vivo V70 सीरीज को भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You