चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपनी प्रीमियम Find सीरीज के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X9 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। पिछले साल कंपनी ने Oppo Find X8 Ultra पेश किया था जिसके बाद अब कंपनी X9 Ultra को पेश करने जा रही है। इस फोन में 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीदें हैं। जिससे ये फोन पहले वाले से ज्यादा पावरफुल होगा।
रेट्रो और रग्ड डिजाइन पर फोकस
रिपोर्ट के हिसाब से Oppo Find X9 Ultra में कंपनी रेट्रो और रग्ड डिजाइन लैंग्वेज अपना सकती है। खबरें कहती हैं कि इस स्मार्टफोन अलग-अलग फिनिश ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें आपको ड्यूल टोन फिनिश मिल सकती है। जिससे फोन को प्रीमियम लुक मिलेगा। Oppo की Find सीरीज को हमेशा से इसके यूनिक डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

Oppo Find X9 Ultra में मिल दमदार क्वाड कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरे में आपको f/1.5 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल Sony LYT-901 प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिससे आप लो-लाइट में भी अच्छी फोटोग्राफी के सकते हैं। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। टेलीफोटो सेगमेंट की बात करें तो Oppo Find X9 Ultra में डुअल टेलीफोटो कैमरा सेटअप मिलने की आशा है। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 200 मेगापिक्सल OmniVision सेंसर और 10X ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 कैमरा शामिल हो सकता है।

Android 16 और पावरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oppo Find X9 Ultra के Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलेगा। अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो इसे हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की भी उम्मीद है।
डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले हाई-क्वालिटी विजुअल एक्सपीरियंस और स्मूद स्क्रॉलिंग का एक्सपीरियंस दे सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को जल्दी ही लॉन्च करेगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- Toyota Fortuner Legender: दमदार लुक और भरोसेमंद परफॉर्मेंस वाली प्रीमियम SUV
- Motorola G-Series का नया स्टार! Moto G67 5G के लीक फीचर्स ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
- Realme ने कन्फर्म की लॉन्च डेट, 29 जनवरी को आएगा 10,001mAh बैटरी वाला P4 Power 5G






















