ECHS Hisar Recruitment 2026: मेडिकल ऑफिसर से लेकर Peon तक भर्ती, 8 फरवरी तक करें आवेदन

Published on:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
Follow Us

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ECHS ने ECHS Hisar Recruitment 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत Peon, Clerk, Driver, Medical Officer, Pharmacist, Nursing Assistant जैसे कई पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में होंगे। आवेदन शुरू किए जा चुके हैं, और लोग आवेदन करना चाहते हैं, वो 08 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

कितनी निकली वैकेंसी?

ECHS Hisar Recruitment 2026 में कुल 178 पदों को शामिल किए गए है। इनमें Medical Officer के 41 पद, Dental Officer के 11 पद, Nursing Assistant के 16 पद, Pharmacist के 19 पद, Lab Technician के 12 पद, Driver के 05 पद, Peon के 05 पद, Safaiwala के 12 पद सहित और कई दूसरे पद शामिल हैं। इसके अलावा Specialist Doctors, OIC Polyclinic, Physiotherapist, IT Network Technician, Clerk और Female Attendant जैसे पद भी इस भर्ती का हिस्सा हैं। 

ECHS Hisar Recruitment 2026

किन लोगों को मिलेगा मौका?

इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा उनके पास Medical Officer पद के लिए MBBS, Specialist के लिए MD/DNB, Dental Officer के लिए BDS, Nursing Assistant के लिए GNM या Diploma, Pharmacist के लिए B.Pharma या Diploma, और Clerical/IT पदों के लिए Graduation या Diploma जरूरी है।

इसके अलावा Driver, Peon, Safaiwala और Groundsman जैसे पदों के लिए कम से कम 8वीं पास और संबंधित काम का एक्सपीरियंस मांगा गया है। सभी मेडिकल और पैरामेडिकल पदों के लिए संबंधित काउंसिल में पंजीकरण जरूरी है। Ex-Servicemen उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें PPO या Discharge Book प्रस्तुत करनी होगी।

सैलरी स्ट्रक्चर 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पदों के हिसाब से सैलरी मिलेगी जैसे Peon, Safaiwala और इसी श्रेणी के पदों पर ₹21,600 से ₹21,800 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। Driver पद के लिए ₹25,600 प्रति माह तय किया गया है। Clerical, IT और पैरामेडिकल पदों के लिए ₹29,200 से ₹36,500 प्रति माह वेतन मिलेगा।

जबकि Medical Officer और Dental Officer केपदोंpar उम्मीदवार को ₹55,000 से ₹95,000 प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी, जबकि Specialist Doctors के लिए ज्यादा से ज्यादा ज्यादा ₹1,30,000 प्रति माह की सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी

ECHS Hisar Recruitment 2026 में उम्मीदवार का चयन Shortlisting और Interview के आधार पर होगा। उम्मीदवार को उनकी योग्यता और आवेदन फॉर्म के हिसाब से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के टाइम उम्मीदवार के दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी।

ECHS Hisar Recruitment 2026

उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ECHS की आधिकारिक वेबसाइट www.echs.gov.in पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट की self-attested copies के करना होगा।

ध्यान रखें कि डाक या ई-मेल से भेजे गए अधूरे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए किसी भी प्रकार का TA/DA नहीं दिया जाएगा। अगर आप Ex-Servicemen हैं या मेडिकल, पैरामेडिकल या सपोर्ट स्टाफ जैसे क्षेत्रों में एक्सपीरियंस रखते हैं, तो ECHS Hisar Recruitment 2026 सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On
  
Mobile Bottom Navigation
   Home    Shorts    Gallery    Videos    Stories    For You