80 kmpl के खतरनाक माइलेज के साथ आ रही है Hero Splendour Plus बाइक, महंगी बाइक्स को दे सकती है टक्कर

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Hero Splendour Plus: इन दिनों टू व्हीलर सेगमेंट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और इसी बीच हीरो कम्पनी ने इस बढ़ते क्रेज में अपनी नई दमदार स्प्लेंडर plus को उतारा है। यह हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक माइलेज में सबसे बेहतर है जो बाजार में महंगी गाड़ियों को बड़ी आसानी से टक्कर दे रही है। जैसा कि आप जानते है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ लोग दमदार माइलेज वाली गाड़ियों की ओर बढ़ रहे हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस कई सालों से सबकी पसंद रही है और नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ यह बाइक और भी बेहतर हो गई है। हम यहां जानेंगे कि हीरो स्प्लेंडर प्लस में क्या खास है।

Hero Splendour Plus

इस दमदार हीरो स्प्लेंडर बाइक फीचर और डिजाईन के मामले में बेहतरीन है जो साथ ही यह बाइक देखने में काफी शानदार और स्टाइलिश लुक देती है। इसमें शामिल किया गया 97.2 cc का इंजन और 80 kmpl का दमदार माइलेज इस बाइक को और भी ज्यादा दमदार बनता है। आइये इस बाइक के बारे में डिटेल्स में बात करते है।

Hero Splendour Plus
Hero Splendour Plus

दोस्तों यदि यह कमाल की पावर वाले और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो स्प्लेंडर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। स्प्लेंडर को तो वैसे भी भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

Hero Splendour Plus Engine

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में आपको बेहद दमदार और पावरफुल इंजन मिलने वाला है इसमें 97.2cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 7.9BHP की पावर और 8.05NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सपोर्ट करता है। इस दमदार इंजन के साथ आपको 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी मिलता है और कंपनी दावा करती है कि इस दमदार इंज के साथ यह बाइक 65 से 81 km/l का बेहतरीन माइलेज देती है।

Hero Splendour Plus Features

हीरो इस इस शानदार बाइक में आपको बेहद खास और एडवांस फीचर मिलते है इसमें आपको एनालॉग मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, एलईडी हेडलैम्प्स, USB मोबाइल चार्जर, साइड स्टेण्ड इंडिकेटर, स्टाइलिश एलाय व्हील्स, किक और सेल्फ स्टार्ट सिस्टम, और ज्यादा कम्फर्टेबल सीट जैसे एडवांस और खास फीचर्स मिलते हैं।

डायमेंशन के लिए हीरो स्प्लेंडर प्लस की लम्बाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊँचाई 1052 mm और सीट की ऊंचाई 785 mm में दी जा रही है, जबकि व्हीलबेस 1236 mm है। इसमें लगभग 9 लीटर का फ्यूल टैंक है और कुल वजन 110 किलोग्राम है।

Hero Splendour Plus Price and Colour Option

इस शानदार बाइक की कीमत को देखे तो यह बाइक फ्रेंडली बजट के साथ दी जा रही है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुवाती कीमत रुपये 74,991 से शुरू होती है और 76,426 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसके साथ ही कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको ब्लैक, रेड, और ब्लू जैसे बेहतरीन कलर ऑप्शन मिलते है।

Hero Splendour Plus
Hero Splendour Plus

कन्क्लूजन

तो आप देख चुके है कि Hero Splendour Plus बाइक माइलेज में शानदार है साथ ही यह बाइक नए फीचर्स के साथ आती है जो इस बाइक और एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं। इसकी कीमत भी उसके फीचर्स के हिसाब से काफी सेफिसियेंट है।

यह मौका इस बाइक को खरीदने के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस बाइक में आपको बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ EMI ऑप्शंस भी प्रदान किया जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment