Acer Swift Go 14 Laptop: इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की दुनिया में काफी सारे शानदार और बेहतरीन गैजेट्स मार्केट में लॉन्च किए जाते हैं। इनमें से बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ब्रांडेड और महंगे होते हैं तो कुछ गैजेट कम कीमत और अन्य कंपनियों के द्वारा लॉन्च किए जाते हैं। अगर बिक्री को देखा जाए तो महंगे और सस्ते दोनों तरह के गैजेट्स बाजार में अपने स्तर पर जबरदस्त बिक्री करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम में आज के समय में स्मार्टफोन, ब्लूटूथ, टैबलेट, लैपटॉप और भी बहुत सारी आइटम आज के समय में काफी ज्यादा उसकी जाते है। जैसे लैपटॉप की बात करें तो आज के समय में लैपटॉप के मल्टीपल यूसेज है जिसमें एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और इनकम सोर्सेज जैसे अलग-अलग फील्ड उपयोग है।
Acer Swift Go 14 Laptop
फेमस इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी Acer ने भारतीय बाजार में अपने एक बेहतरीन लैपटॉप Swift Go 14 को Intel के एक नए AI कोर अल्ट्रा प्रोसेसर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। यह प्रोसेसर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ मिल रहा है जो Intel Evo Edition प्लेटफ़ॉर्म मॉडल है। Acer कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग के साथ काफी सारी अपडेट्स दिए जा रहे है। इस लैपटॉप को 2023 के आखिर में कुछ नए अपदेशन और फ़ैसिलिटी के साथ नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
Acer Swift Go 14 Laptop Price in Indian Market
फेमस Acer कंपनी ने अपने दमदार Acer Swift Go 14 Laptop को सिल्वर शेड कलर ऑप्शन के साथ मार्केट मे पेश किया है जिसकी कीमत Intel Core Ultra 5 CPU के साथ 84,990 रुपये और Core Ultra 7 वेरिएंट के साथ 99,990 रुपये कीमत तय की है। आप इस लैपटॉप ई कॉमर्स की बड़ी शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Acer Swift Go 14 Laptop Features
Acer के Swift Go 14 Laptop में फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच WUXGA IPS LED टचस्क्रीन 1920 x 12000 पिक्सल वाली डिस्प्ले दिया जा रहा है यह डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट और 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस लैपटॉप में दो प्रोसेसर का ऑप्शन दिया जा रहा है जिसमें Intel Core Ultra 5 125H और Intel Core Ultra 7 155H प्रोसेसर बेहतरीन परफ़ोर्मेंस के साथ दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें IntelArc GPU, 16GB का LPDDR5X रैम और 1TB की PCle 4.0 NVMe SSD स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।
आपको बता दे कि Intel का नया Core Ultra प्रोसेसर में इंट्रीग्रेटेड AI इंजन दिया जा रहा है यह लैपटॉप आपको पिछले मॉडल के मुकाबले 47% शानदार परफ़ोर्मेंस देगा। इस लैपटॉप में शामिल किया गया Intel का नया प्रोसेसर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट देता है। इस लैपटॉप में Purified Voice और Purified View टेक्नोलॉजी शामिल कि गई है जो आपको अननेशीशरी बैकग्राउंड noise को कम करेगा।
Acer Swift Go 14 Laptop बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ आता है इसमें आपको 1440p QHD इनबिल्ट वेब कैमरा मिलेगा। इस लैपटॉप में शानदार और दमदार 100w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी जा रही है जो सिंगल चार्ज मे 12.5 घंटे का बैकअप दे सकती है।
कंक्लुजन
Acer कंपनी का यह दमदार और ब्रांडेड लैपटॉप Acer Swift Go 14 Laptop बेहतरीन अपदेशन और नई फ़ैसिलिटी के साथ आता है। आप भी जानते है कि आज के समय में लैपटॉप का मल्टीपल यूज किया जा सकता है इसलिए एक मल्टीक्वालिटी वाले लैपटॉप को ढूँढना काफी मुश्किल हो जाता है तो आपको बता दें कि यह लैपटॉप आपके जरूरत के अनुसार ही डिजाइन किया गया है। इस लैपटॉप को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
- Motorola Edge 50 Ultra 5G: मात्र बस इतनी कीमत में घर ले जाए ये शानदार स्मार्टफोन, देखे
- 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 7700mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei MatePad SE 11
- HTC U24 Pro ने की 50MP कैमरा और 60W फास्ट चार्जिंग के साथ धमाकेदार वापसी
- फिजेट स्पिनर डिजाइन वाले इनोवेटिव Cyberstud Spin ईयरबड्स, मिलेगी 70 घंटे की बैटरी लाइफ
- गजब के फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मार्किट में मचाएगा तबाही ये OPPO Reno12 5G स्मार्टफोन, देखे