Portronics Beem 430 Smart LED Projector: इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की लिस्ट में एक बेहद पावरफुल गैजेट है प्रोजेक्टर, जो आपके एंटरटेन या बिसनेस प्रेसेंटेशन को 3D मूवी की तरह पेश कर सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में फेमस पोर्टोंनिक्स ने अपने एक ब्रांडेड और लक्जरी स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर को लॉन्च किया है जिसे Portronics Beem 430 Smart LED Projector के नाम से लॉन्च किया गया है। इस प्रोजेक्टर की मदद से आप 45 से 200 इंच की बड़ी स्क्रीन को क्रिएट कर सकते हैं।
Portronics Beem 430 Smart LED Projector
जैसा कि आप जानते है कि आज के समय से थियेटर में मूवी तो सभी देखना चाहते हैं लेकिन रोज-रोज थिएटर जाकर मूवी देखना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है ऐसे में लोग अपने घर मे स्मार्ट टीवी को लगा लेते है लेकिन जितनी बड़ी स्क्रीन उतनी बड़ी कीमत इस तरह की बात स्मार्ट टीवी पर लागू होती है। ऐसे में फेमस पोर्टोनिक्स कंपनी ने अपने एक स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर को मार्केट मे लॉन्च किया है जो 45 से 200 इंच की स्क्रीन मूवी का मजा आपको अपने घर में ही दे सकता है। यह प्रोजेक्टर दमदार साउन्ड क्वालिटी और इनबिल्ट स्पीकर के साथ आता है। जिसे अभी अगर आप खरीदते है तो इसमें आपको 4,450 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। आइए इस प्रोजेक्टर के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल मे जानते है।
Portronics Beem 430 Smart LED Projector Features
इस बेहतरीन स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो यह प्रोजेक्टर 4K डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। इसमें 10,000 लुमेन एलईडी लाइट सोर्स दिया जा रहा है जो स्क्रीन क्वालिटी को एम्बिएंट लाइट के जरिए बढ़ा देता है। यह स्क्रीन 4k डिस्प्ले रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है साथ ही 1080p फुल एचडी नेटिव रेजोल्यूशन में विजुअल प्रोजेक्ट देता है। यह प्रोजेक्टर डॉल्बी सर्टिफाइड और बेहतरीन साउन्ड क्वालिटी के साथ आता है। इसमें आप 14w स्पीकर इनबिल्ट कर सकते हैं।
मनोरंजन के लिए इसमें नेटफ्लिकस, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और बहुत से खास फेमस स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म प्रीलोडेड रहते हैं। इस प्रोजेक्टर में 2 यूएसबी पोर्ट, 2 HDMI पोर्ट और एक ऑक्स पोर्ट भी दिया जा रहा है जो आपको परमिशन देता है कि आप इस प्रोजेक्टर को सेटअप बॉक्स, स्पीकर सिस्टम, पेन ड्राइव और गेमिंग कंसोल के साथ जोड़ सकते हैं। इस प्रोजेक्टर की स्क्रीन मिररिंग फीचर के जरिए आपके फोन के कंटेट को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें ऑटो कीस्टोन करेक्शन और ऑटो फोकस जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
Portronics Beem 430 Smart LED Projector Price
इस बेहतरीन स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर में आपको 12 महीने की वारंटी के साथ 34,449 रुपये की कीमत मे लॉन्च किया गया है लेकिन ई कॉमर्स की बड़ी शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर आप इस प्रोजेक्टर को 29,999 रुपये में 4,450 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह प्रोजेक्टर आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य अनलाइन ऑफलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएगा।
कंक्लुजन
Portronics कंपनी के इस जबरदस्त 430 Smart LED प्रोजेक्टर को बेहतरीन फीचर्स, फ़ैसिलिटी और क्वालिटी के साथ खरीदा जा सकता है। आप इस प्रोजेक्टर को अभी अमेजन से खरीदते है तो इस प्रोजेक्टर पर आपको 4,450 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें :-
- Motorola Edge 50 Ultra: मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, देखे
- RealMe पेश करेगी अपना जबरदस्त RealMe Note 50, हो सकता है C सीरीज का रीब्रांडेड वर्जन
- MOTO E13 5G में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, खरीदिए सिर्फ 7,499 रूपए में
- Samsung Galaxy A54 and A34: Samsung के इन स्मार्टफोंस में मिलेगा बंपर डिस्काउंट
- CMF Phone 1 Launched: सिर्फ 17,000 रुपये में लेदर फिनिश और ग्लिफ़ एलईडी इंटरफेस के साथ