RealMe पेश करेगी अपना जबरदस्त RealMe Note 50, हो सकता है C सीरीज का रीब्रांडेड वर्जन

Harsh
By
On:
Follow Us

Upcoming RealMe Note 50: फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने बेहतरीन और ब्रांडेड स्मार्टफोन के लिए फेमस है। RealMe कम्पनी के स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक, डिजाइन और बेहतरीन परफोर्मेंस वाले फीचर के साथ आते है जो लंबे समय तक चलते है। इन दिनों Realme मार्केट में अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोन पेश कर रही है जिसके साथ साथ भारतीय बाजार में Realme कम्पनी का विस्तार बढ़ता जा रहा है। अपने बेहतरीन स्मार्टफोन की सीरीज में RealMe कंपनी अपने एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम RealMe Note 50 मॉडल बताया जा रहा है।

Upcoming RealMe Note 50

आपको बता दें कि रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Note 50 को मार्केट में उतर जा सकता है। इस फोन की जानकारी लिखे हुई है जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन के बारे में पता चला है। खबरों के अनुसार रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन रियलमी की बेहतरीन सी सीरीज का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है यह फोन रियलमी की नोट 1 सीरीज का स्मार्टफोन हो सकता है। आईए इस स्मार्टफोन के बारे में अच्छे से बात करते हैं।

RealMe Note 50
RealMe Note 50

Upcoming RealMe Note 50 Leaked Information

इस स्मार्टफोन के बारे में रियलमी फिलिपींस में एक टीचर जारी किया था इसमें बताया गया था कि यह स्मार्टफोन बैक साइड से ब्लैक कलर का रहेगा। इसके अलावा इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है इसके साथ ही यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर के ऑप्शन के साथ ग्लोबल लॉन्च होगा। रियलमी का नोट 50 स्मार्टफोन रियलमी की सी सीरीज का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस फोन की अनबॉक्सिंग वीडियो बनाई थी जिसमें इस फोन का बैक कलर ब्लू था।

Upcoming RealMe Note 50 Features

इस स्मार्टफोन में मिलने वाली फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें दमदार क्वालिटी वाली 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आएगी। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा का सेटअप मिलेगा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन रियलमी के C67 मॉडल की तरह हो सकता है।

Upcoming RealMe Note 50 Launch Date and Price

हिंदुस्तान रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्चिंग के बारे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन बहुत जल्द ग्लोबल लेवल पर एंट्री ले सकता है। कीमत और रेंज के बारे में बात करें तो यह फोन काफी बेहतरीन कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए हमें इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा।

RealMe Note 50
RealMe Note 50

कंक्लुजन

आपको बता दें कि Upcoming RealMe Note 50 स्मार्टफोन रियलमी की नोट 1 सीरीज का पहला स्मार्टफोन होने वाला है जो रियलमी किसी सीरीज का रीब्रांडेड वजन हो सकता है। इस फोन की लॉन्चिंग होने तक इस फोन की कीमत और अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया जा सकता है। हालांकि यह सारी लीक इनफॉरमेशन है जो बदल भी सकती है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]