Tata Punch EV: आज के समय में मार्किट में EV और SUV मॉडल्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है और इन इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्किट में उतारने के लिए बड़ी-बड़ी कम्पनियां टेक्नोलॉजी बेस्ड बेहतरीन अपडेशन के साथ तैयार कर रही है। टाटा मोटर्स कम्पनी भारतीय बाजार में काफी पुरानी और फेमस कार निर्माता कम्पनी है और टाटा मोटर्स इन दिनों अपने नए इलेक्ट्रिक EV Tata Punch को मार्किट में उतारने की तैयारी कर रही है। टाटा पंच ev मॉडल बेहतरीन फीचर और नए अपडेशन के साथ मार्किट में लॉन्च होने जा रही है इसमें टाटा मोटर्स 5 वेरिएंट पेश करने वाली है जिसमे स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वेरिएंट शामिल है।
Tata Punch EV
टाटा मोटर्स फेमस कार निर्माता कम्पनी भारतीय बाजार में अपना विस्तार करने के लिए अपने शानदार मॉडल Tata Punch को बेहतरीन अपडेशन के साथ इसका EV मॉडल पेश करने जा रही है। खबरों के अनुसार बहुत जल्द इस मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा जिसमे इस मॉडल के 5 वेरिएंट शामिल रहेंगे। इस शानदार EV पंच के लौन्चिंग से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है आप इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को 21,000 रूपये के टोकन राशि के साथ Tata Punch EV को बुक करके अपने नाम कर सकते है।
अगर आप टाटा की EV पंच को बुक करने की सोच रहे है तो इसकी बुकिंग से पहले इस कार में मिलने वाले वेरिएंट, कीमत, फीचर और चार्जिंग पावर के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिये। आइये आगे हम Tata Punch EV के बारे में विस्तार से बात करते है।
Tata Punch EV Variant
सबसे पहले टाटा मोटर्स के इस अपडेटेड EV Punch इलेक्ट्रिक मॉडल के वेरिएंट की बात करें तो इस कर में आपको 5 डिफरेंट और लक्जरी वेरिएंट देखने को मिलते है जिसमे स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड वेरिएंट लौन्चिंग के लिए शामिल है। इसके साथ ही अपकमिंग EV Punch में सब फोर इलेक्ट्रिक एसयूवी चार मोनोटोन और पांच डुअल टोन एक्सटिरीयर कलर ऑप्शन भी देखने को मिलने वाले है।
मोनोटोन शेड्स में सीवुड ग्रीन, डेटोना ग्रे, फियरलेस रेड और प्रिस्टिन वाइट जैसे बेस्ट ऑप्शन मिलते है और इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल टोन ऑप्शन में ब्लैक रूफ के साथ ये चार शेड्स मिल सकते है। डुअल टोन पेंटेड EV Punch में एक और ऑक्साइड कलर ऑप्शन भी मिलता है यह कलर ऑप्शन एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वेरिएंट में देखने को मिलेगा।
Tata Punch EV Power and Features
टाटा मोटर्स की अपडेटेड Tata Punch EV कार में मिलने वाले दमदार बैटरी पावर की बात करें तो इस कार में शामिल की गई दमदार बैटरी सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर से लेकर 600 किलोमीटर तक की शानदार रेंज मिल सकती है और यह EV Punch को 150DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके Tata Punch EV में फीचर देखे तो इसमें हीटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो होल्ड ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड व्यू मोनिटर के साथ एक 360 डिग्री कैमरा लेंस दिया जाता है। साथ ही इस कार में हरमन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन फॉर स्टार्ट/स्टॉप और टेम्परेचर कंट्रोल फीचर भी मिलते है।
Tata Punch EV Price
आखिर में टाटा मोटर्स की जबरदस्त EV Punch की कीमत और रेंज को देखे तो यह शानदार इलेक्ट्रिक SUV कार 12 लाख रूपये एक्स शोरुम की शुरुआती कीमत से लेकर 14 लाख रूपये की कीमत तक जाती है। लॉन्च होने के बाद इस शानदार मॉडल में आपको डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर मिल सकते है। इस कार के लौन्चिंग से पहले ही इसे अपनी बनाने के लिए आप इस Tata Punch EV कार को 21,000 रूपये के टोकन के साथ बुक करके अपने नाम कर सकते है।
कन्क्लूजन
टाटा मोटर्स की शानदार Tata Punch EV में बेहतरीन फीचर और क्वालिटी देखी जा सकती है इस शानदार इलेक्ट्रिक suv में काफी सारे अपडेटेड फंक्शन देखने को मिलते है इतना ही नही लौन्चिंग से पहले आप टाटा की EV पंच के बेस्ट 5 वेरिएंट में से अपनी पसंद का कोई भी वेरिएंट अपने लिए बुक कर सकते है और लौन्चिंग के बाद आपकी शानदार EV कार आपके पास आ जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
- Skoda ने अपनी शानदार Enyaq EV से उठाया पर्दा, जानिए बेहतरीन रेंज के साथ कब होगी लॉन्च
- Renault लेकर आई है अपनी New Renault Duster, मिलेंगे नए फीचर्स और नया लुक
- नई Jawa 350 आई Blue Colour Scheme के साथ, जानिए और क्या नए अपडेट्स हुए शामिल
- Scorpio को तगड़ा मुकाबला देगी Tata SUMO SUV कार, लक्जरी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ
- 28 kmpl का माइलेज और ₹6 लाख की कीमत में मारुति ने उतारी अपनी नई Maruti Baleno CNG कार