नई Jawa 350 आई Blue Colour Scheme के साथ, जानिए और क्या नए अपडेट्स हुए शामिल

Harsh
By
On:
Follow Us

Jawa 350: जावा येजडी मोटरसाइकिल कंपनी एक बेहतरीन और फेमस टू व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है, जावा की बाइक मार्केट में ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आती है। Jawa ने कुछ समय पहले मार्केट में अपनी एक लक्जरी स्पोर्ट्स बाइक को उतारा है इस नए मॉडल को 2024 Jawa 350 नाम दिया जा रहा है यह लक्जरी मॉडल काफी शानदार फीचर और नए अपडेट्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है। इस बाइक में एक जबरदस्त अपदेशन शामिल किया जा रहा है इसमें Blue Colour Scheme फ़ैसिलिटी के साथ काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही है।

2024 Jawa 350

Jawa ने अपनी इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक 2024 Jawa 350 को मार्केट में पेश किया जा रहा है, यह स्पोर्ट्स बाइक नए और अपडेटेड फीचर के साथ लॉन्च की जा रही है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले है जिसमें मैरुन ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज कलर उपलब्ध है। इस बाइक में मिलने वाला नीले शेड इस बाइक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देता है, इस बाइक में ब्लू कलर के फ्यूल टैंक ट्रिपल टोन फिनिश के साथ मिल रहा है साथ ही कॉर्नर में क्रोम डिटेलिंग और सेंटर में ब्लू फिनिश दिया जा रहा है।

Jawa 350
Jawa 350

इस 2024 Jawa 350 रेट्रो बाइक में नए कलर शेड के साथ पेश किया जा रहा है इस मॉडल को Mahindra Blues Festival में लॉन्च किया गया है और बहुत जल्द यह मॉडल शोरूम में देखने को मिल जाएगा।

2024 Jawa 350 Speciality

2024 Jawa 350 स्पोर्ट्स बाइक में तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं जिसमें मैरुन, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज कलर मिल रहे है। इस ब्लू कलर के फ्यूल टैंक में ट्रिपल टोन फिनिश ऑप्शन मिल रहा है साथ ही कॉर्नर में क्रोम डिटेलिंग और सेंटर में ब्लू फिनिश मिल रहा है। यह फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर गोल्डन पिनस्ट्रिप रेट्रो स्टाइल को जोड़ा जा रहा है। इस बाइक में लंबे व्हीलबेस, 178 mm हाई ग्राउन्ड क्लियरेन्स और एडिशनल कम्फर्ट के लिए अपडेटेड राइडर ट्रायंगल के साथ फिट और फिनिश में बड़े बदलाव दिए जा रहे है।

Jawa 350 Engine

2024 Jawa 350 मॉडल में आपको पावरफुल 293 cc यूनिट के बदले 334cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है। पुराने मोटर इंजन की तुलना में यह नया इंजन 21.8 bhp कम और 28.2 nm का टॉर्क बढ़ गया है। यह शानदार बाइक स्लिप एंड असिस्ट क्लच, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS दिया जा रहा है।

Jawa 350 Price Details

2024 Jawa 350 बाइक में कंपनी ने बेहद शानदार ब्लू कलर शामिल किया है जो अन्य कलर ऑप्शन की तुलना में बेहद अट्रैक्टिव लगता है। 2024 Jawa 350 बाइक की कीमत देखे तो यह दिल्ली एक्स शोरूम यह बाइक 2.14 लाख रुपये तय की गई है इस मॉडल के साथ ही Jawa 42, Jawa 42 Bobber और Jawa Perak जैसे मॉडल भी बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।

Jawa 350
Jawa 350

कंक्लुजन

जावा येजदी मोटरसाइकिल कंपनी ने मार्केट में अपनी 2024 Jawa 350 बाइक को नया ब्लू कलर शेड के साथ मार्केट में पेश किया है, इस बाइक में बेहद शानदार फीचर दिए जा रहे है। इस बाइक में पावरफुल इंजन दिया जा रहा है जो पहले इंजन की तुलना ज्यादा टॉर्क और माइलेज दे सकता है। यह दमदार 2024 Jawa 350 बाइक मार्केट में मौजूद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा CB350, HarleyDavidson X440 और Benelli Imperiale 400 जैसी लक्जरी बाइक को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]