Ather 450X: एक बार चार्ज में कितनी दूरी? जानें इस स्कूटर का कमाल

स्कूटर में रिवर्स असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है. इससे स्कूटर को पार्क करने में आसानी होती है 

Ather 450X स्कूटर की सीट के नीचे 22 लीटर के स्पेस दिया गया है 

Ather 450X स्कूटर एक बड़े 3.66kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से साथ आ सकता है 

Ather 450X एक बार चार्ज होने पर लगभग 146 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा 

Ather 450X में वॉर्प मोड, स्पोर्ट मोड, राइड मोड, स्मार्ट इको मोड और इको मोड है 

Ather 450X को शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3.35 घंटे तक का समय लगता है. 

Ather 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है 

Aprilia SR 125: स्पीड का नया राजा, जानें क्यों बन रही है हर युवा की पसंद