125cc इंजन के साथ TVS को टक्कर देगी Hero Xoom 125 स्कूटर, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Hero Xoom 125 Price: क्या आप आपके लिए या फिर किसी को गिफ्ट देने के लिए यदि कोई पावरफुल स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हे, लेकिन आपको यदि समझ नहीं आ रहा है की कौनसा स्कूटर आपके लिए बेस्ट है। 

तो आप Hero Xoom 125 को खरीदने का प्लान कर सकते है, इस स्कूटर में स्टाइलिश लुक के साथ 125cc इंजन भी देखने को मिलता है। चलिए Hero Xoom 125 इंजन, फीचर्स और साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Hero Xoom 125 Price       

Hero Xoom 125 Price

Hero Xoom 125 स्कूटर पर हमें स्पोर्टी लुक के साथ पावरफुल Performance देखने को मिलता है। यदि Hero Xoom 125 Price की बात करें, तो इसे दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके ZX वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम ₹92,900 है। वहीं VX वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम ₹86,200 है। 

Hero Xoom 125 Engine    

Hero Xoom 125 Engine

हमें Hero के इस स्टाइलिश स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर पर कई कलर ऑप्शन के साथ काफी पावरफूल Performance भी देखने को मिल जाता है। अब यदि इस स्कूटर के इंजन की बात करें, तो 124.6cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.8PS की पावर और 10.4Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं अब यदि माइलेज की बात करें, तो 53.4kmpl की जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें  103km की रेंज के साथ सिर्फ ₹3,299 की मंथली EMI पर खरीदे iQube Celebration Edition Electric Scooter, देखे कीमत

Hero Xoom 125 Features  

Hero Xoom 125 के इस स्कूटर पर हमें पावरफुल Performance और जबरदस्त लुक के साथ काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिलता है। यदि Hero Xoom 125 स्कूटर के फीचर्स की बात करें, तो इस स्कूटर पर हमें स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिस्क ब्रेक, 14” का टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिल जाता है। 

Read More: 

यह भी पढ़ें  घर लाएं 129KM रेंज और स्पॉट Look वाली, Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक