Honda Activa 125 vs Suzuki Burgman 125 – कौन है आपके लिए सबसे बेस्ट?

Harsh

Published on:

Follow Us

Honda Activa 125 vs Suzuki Burgman 125: दोस्तों आज के समय में कुछ लोगों गियर वाली बाइक चलानेमें दिक्कत होती है तो वह स्कूटर सेगमेंट में जाना पसंद करते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 125 सीसी इंजन सेगमेंट में दो स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं जो कि भारतीय बाजार मेंअच्छी खासी बिक्री भी कर रहे हैं।125cc सेगमेंट में अगर आप स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो Honda Activa और Suzuki Burgman दोनों ही बेहतरीन विकल्प हैं। आइये जानते हैं इन दोनों स्कूटर्स की तुलना।

Honda Activa 125 vs Suzuki Burgman 125

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको होंडा की काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर होंडा एक्टिवा और सुजुकी कंपनी के द्वारा लांच की गई एक 125cc इंजन वाली स्कूटर बुर्गमैन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले। इतना ही नहीं हम इन दोनों हीस्कूटर के फीचर्स के साथ-साथ और अन्य चीजों में भी तुलना भी करेंगे।इसकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में आगे देखने के लिए मिलेगी।

Honda Activa 125 vs Suzuki Burgman 125
Honda Activa 125 vs Suzuki Burgman 125

Honda Activa 125 Engine and Mileage

Honda Activa 125 में 124cc का इंजन है, जो 8.19 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 वेरिएंट और हाई-एंड एग्जॉस्ट है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह स्कूटर 46 kmpl का माइलेज देता है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 79,806 रुपये है।

Honda Activa 125 Features

होंडा एक्टिवा में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda Activa 125 में डिजिटल कंसोल, सिंपल हैंडलबार, 5 कलर ऑप्शन, कीलैस स्टार्ट फीचर्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और चौड़ी सीट आदि फीचर्स शामिल हैं।

Suzuki Burgman 125 Engine and Mileage

सुजुकी कंपनी की इस स्कूटर में भी आपको पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज भी मिलने वाला है।Suzuki Burgman 125 में 124cc का इंजन है, जो 8.5 bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें 3 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन हैं। यह स्कूटर 58 kmpl का माइलेज देता है। इसकी ऑन-रोड प्राइस 1.12 लाख रुपये है।

Suzuki Burgman 125 Features

Suzuki Burgman 125 में 21 लीटर अंडर सीट बूट स्पेस, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, 5.5 लीटर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, डिजिटल डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, बड़ी हेडलाइट और सिंगल पीस सीट जैसी सुविधाएं हैं।

Honda Activa 125 vs Suzuki Burgman 125
Honda Activa 125 vs Suzuki Burgman 125

कंक्लुजन

अगर आप अच्छे माइलेज और डिजिटल फीचर्स के साथ एक प्रीमियम स्कूटर की तलाश में हैं, तो Suzuki Burgman 125 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वहीं, Honda Activa 125 भी एक विश्वसनीय और फीचर-रिच स्कूटर है। आपकी जरूरत और बजट के अनुसार, आप इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

App में पढ़ें