बड़े अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च हुई लक्जरी Range Rover Evoque, जानिए क्या होगी कीमत

Harsh
By
On:
Follow Us

Range Rover Evoque: भारतीय बाजार में ऑटोमोबाईल सेक्टर में बहुत भीड़ चल रही है इस साल की शुरुआत के साथ ही बहुत सारी ऑटोकंपनियां अपने अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। अब फेमस और लक्जरी कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत के लिए अपनी एक लक्जरी कार Range Rover Evoque मॉडल में पेश कर दिया है। यह लक्जरी कार बेहतरीन अपडेट्स के साथ तैयार की गई है इसमें आपको 3 नए बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है।

Range Rover Evoque

लैंड रोवर लक्जरी कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार मे हाल ही में अपनी नई Range Rover Evoque कार को लॉन्च कर दिया है जो कि दमदार 67.90 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। इस नई इवॉक कार में कूप ईश सिलहूट, फ्लोटिंग छत, कंटिनिएस वेस्टलाइन और फ्लश डोर हैंडल को पहले की तरह ही रखा लेकिन इसमें नया फैमिली ग्रिल डिजाइन शामिल किया है साथ ही स्लिम हेडलैंप और नए DRL को इस कार में जोड़ा गया है। इस नई इवॉक कार में काफी सारे शानदार और एडवांस फीचर्स, कलर ऑप्शन और दमदार इंजन का सपोर्ट दिया जा रहा है। आइए इन सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते है।

Range Rover Evoque
Range Rover Evoque

Range Rover Evoque Colour Options

लैंड रोवर कंपनी ने अपनी नई इवॉक कार में बेहतरीन कलर ऑप्शन को शामिल किया है जिसमें ट्रिबेका ब्लू और कॉरिनथियन ब्रॉन्ज कलर मिल रहे है लेकिन इसका कन्सट्रस्ट रुफ़ ऑप्शन के साथ नर्विक ब्लैक और कॉरिनथियन ब्रॉन्ज भी शामिल है। इसके इंटीरियर में पैनोरमिक रुफ़ के साथ लेदर रैपड सीट और अन्य ट्रिम्स भी दिया जा रहा है।

Range Rover Evoque Features

इस नई इवॉक कार में बेहद शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जिसमें पिवी प्रो टेक्निक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर के साथ 11.4 इंच का ग्लास टचस्क्रीन दिया जाएगा। इस Range Rover Evoque एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, 3डी सराउंड व्यू, क्लियर साइट ग्राउन्ड व्यू और क्लियर साइट इंटीरियर रियर व्यू सिस्टम दिया जा रहा है इसमें क्लाइमेट, सीटींग अरेजमेंट, ऑडीयो वॉल्यूम के लिए नए साइडबार मे कंट्रोल के साथ दोनों तरफ मल्टीपर्पस स्लाइडिंग कंट्रोल और वर्चुअल स्विच दिया जा रहा है।

Range Rover Evoque Engine

अपग्रेड Range Rover Evoque में बेहद शानदार डुअल इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल ऑप्शन मिल रहा है। ये दोनों इंजन 2.0 लीटर के होंगे जिसमें पेट्रोल इंजन 247 bhp की पावर और 365 nm का टॉर्क जनरेट होगा साथ ही डीजल इंजन 201 bhp पावर और 430 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Range Rover Evoque
Range Rover Evoque

कंक्लुजन

लैंड रोवर की इस लाजवाब Range Rover Evoque कार लक्जरी लुक और डिजाइन के साथ पेश की गई है इस कार में कुछ बड़े अपडेट्स शामिल किए गए है लेकिन बाकी का डिजाइन और फीचर पहले जैसा ही रहेगा। इस कार को भारतीय बाजार में 67.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें मिलने वाले फीचर और दमदार इंजन पावर इस ब्रांडेड कार यूनिक बना देता है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment