iTel ने 10,000 से भी सस्ती कीमत पर भारत में पेश किया अपनी शानदार Itel P55 Series

Harsh
By
On:
Follow Us

Itel P55 Series: भारतीय बाजार में फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iTel अपने शानदार स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के लिए जानी जाती है iTel कंपनी के स्मार्टफोन और फोन एसेसरीज ग्राहकों को बेहद पसंद आते है। कुछ समय पहले ही फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iTel ने भारतीय बाजार में अपनी एक शानदार P55 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में iTel के दो बेहतरीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं जिसमें Itel P55 मॉडल और Itel P55+ मॉडल शामिल है। ये दोनों ही स्मार्टफोन मार्केट में आते ही अन्य स्मार्टफोन मॉडल की बैंड बजा चुके है।

Itel P55 Series

फेमस इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी iTel ने अपने शानदार Itel P55 Series को भारतीय बाजार में पेश किया है और इस सीरीज में iTel के दो खास मॉडल P55 मॉडल और P55+ मॉडल धमाकेदार फीचर के साथ मार्केट में आए है। ई मॉडल में बेहद दमदार 50 मेगापिक्सल का कैमरा फीचर दिया जा रहा है। साथ ही इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा रही है जो आपको पूरे दिन का बैकअप देती है। इन दोनों मॉडल को iTel ने बेहद सस्ते बजट रेंज में पेश किया है और इन स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम हैं। आइए इन दोनों मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iTel P55
iTel P55

Itel P55 Series Display

iTel के इन दोनों फोन P55 और P55+ में बेहद दमदार और मजबूत 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले शामिल किया है जो 720×1600 पिक्सल डाइमेंसिटी के साथ 90hz का रिफ्रेश रेट देता है। इस फोन की स्क्रीन पर Dynamic Bar दी जा रही है जिस पर नोटिफिकेशन देखा जा सकता हैं।

Itel P55 Series Processor and Software

iTel P55 मॉडल और Itel P55+ मॉडल में 1.6 ghz OctaCore Unisoc T606 प्रोसेसर मिल रहा है जो 12nm प्रोसेसर पर आधारित रहेगा। इन दोनों मॉडल में ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MP1 GPU दिया जा रहा है और ये डिवाइस Android 13 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर पर रन करेगा।

Itel P55 Series Camera Setup

iTel P55 मॉडल और Itel P55+ दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एक AI सेकेंडरी कैमरा दिया जा रहा है सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है। इन दोनों फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, फिंगरप्रिन्ट सेंसर का ऑप्शन भी मिलता है।

Itel P55 Series Battery and Connetivity

iTel P55 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन मॉडल में 5000 mAh की बड़ी और पावरफुल बैटरी दी जा रही है इस बड़ी बैटरी के सपोर्ट से P55 मॉडल में 18w फास्ट चार्जिंग और P55+ मॉडल में 45w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी फीचर के लिए इन दोनों मॉडल में डुअल 4G volTe, Wifi, BT 5, GPS, USB टाइप सी पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर शामिल किए गए है इसके अलावा iTel P55+ मॉडल में NFC फीचर भी शामिल किया गया है।

Itel P55 Series Price and Discount

iTel के P55 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला फोन 7,499 रुपये में मिल रहा है लेकिन 500 रुपये के एडिशनल डिस्काउंट के बाद यह मॉडल 6,999 रुपये मे मिल जाएगा। इस मॉडल के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,999 रुपये है इसमें आपको तीन बेस्ट कलर ऑप्शन मिल रहा है जिसमें मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड कलर्स शामिल है।

iTel P55
iTel P55

iTel P55+ मॉडल में एक स्टोरेज वेरिएंट दिया जा रहा है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये है। इसमें आपको रॉयल ग्रीन और मेटोर ब्लैक कलर ऑप्शन मिल रहे है इन शानदार कलर ऑप्शन के साथ यह फोन बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देता है।

कंक्लुजन

iTel P55 सीरीज में दो शानदार स्मार्टफोन मॉडल iTel P55 और P55+ को भारतीय बाजार में पेश किया गया है ये दोनों ही स्मार्टफोन बेहद जबरदस्त फीचर और फ़ैसिलिटी के साथ पेश किए गए है साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत भी काफी कम है। आप इन दोनों स्मार्टफोन को अपने नजदीकी ई स्टोर से या अमेजन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]