Poise Grace Electric Scooter: आज के समय में टू व्हीलर सेगमेंट में देखा जाये तो इलेक्ट्रिक वेरिएंट की डिमांड इन दिनों काफी ज्यादा की जा रही है। लोगों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट काफी ज्यादा अफोर्डेबल और अट्रैक्टिव लगते है और यह सही भी है कि इतनी मंहगाई के समय में पेट्रोल का खर्च से छुटकारा देने के लिए मार्किट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट को उतारा जा रहा है।
मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड के साथ ही नए नए EV वेरिएंट भी उपलब्ध है। हीरो मोटोकोर्प से लेकर बजाज ऑटो के स्कूटर मार्किट में मौजूद है। इनके अलावा भी एक नया सेगमेंट मार्किट में मौजूद है जो जबरदस्त रेंज के साथ स्टाइलिश लुक भी दे रहा है। जैसे हम बात कर रहे है Poise Grace के इलेक्ट्रिक स्कूटर की। यह स्कूटर देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक डिजाईन है।
Poise Grace Electric Scooter
Poise Grace का इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही लाजवाब है इसमें आपको शानदार फीचर और सिस्टम दिए जा रहे है। इस स्कूटर में आपको ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सस्पेंशन में फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शोक एब्जॉर्बर भी लगाया है।
Poise Grace Electric Scooter Features
इस शानदार स्कूटर में आपको बेहद खास फीचर्स मिलने वाले है, इसमें आपको रिवर्स मोड, रिमोट लॉकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड इग्निशन लॉक, LED टर्न सिग्नल लैंप, LED टेल लाइट, LED हेडलाइट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बेस्ट फीचर आपको इस स्कूटर में मिलेंगे। ये सारे फीचर मिलकर आपके स्कूटर को बेहद खास और प्रिमियम बना देंगे।
Poise Grace Electric Scooter Power
आपको बता दें कि पॉईस ग्रेस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 43Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा रहा है जिसमें 800w की इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया गया है, यह मोटर BLDC टेकनीक पर बेस्ड है। कम्पनी ने इस बैटरी पैक पर 3 साल की और इलेक्ट्रिक मोटर पर 2 साल की वारंटी दी है। यह शानदार बैटरी पैक फुल चार्जिंग में 3 से 3.50 घंटे का समय लेता है।
इसके साथ ही यह शानदार स्कूटर सिंगल चार्ज में ही 80 से 100 किलोमीटर की रेंज को पार कर सकता है। इस रेंज के साथ आपके स्कूटर की टॉप स्पीड 50 km/h रहेगी।
Poise Grace Electric Scooter Price
अब इस शानदार और स्टाइलिश स्कूटर की कीमत की बात करें तो आपको यह स्कूटर 97,174 रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलने वाला है इसके साथ ही इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रूपये तक है। इस किफायती दाम में यह शानदार और स्टाइलिश स्कूटर आपका हो सकता है।
कन्क्लूजन
जैसा कि आपने देखा कि यह खास स्कूटर Poise Grace Electric Scooter बेहद ही किफायती दाम पर आपका हो सकता है। इसके साथ ही आपके स्कूटर में बेहद खास और प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है। यह स्कूटर आपके स्टाइलिश को एक मॉडर्न लुक देगा।
यह भी पढ़ें:-
- Nissan की इस लोकप्रिय कार का नया वर्सन सदियों बाद देने जा रहा बाज़ार में दस्तख़
- 80 kmpl के खतरनाक माइलेज के साथ आ रही है Hero Splendour Plus बाइक, महंगी बाइक्स को दे सकती है टक्कर
- Nissan Magnite Car: धमाल मचाएगी Nissan की यह दमदार Magnite बाइक, 20 kmpl का माइलेज और क्या मिलेगा खास
- Honda SP 125 Disc: अब सबसे जबरदस्त ऑफर के साथ खरीदें Honda की नई 125 डिस्क ब्रेक बाइक, सबसे सस्ती कीमत पर
- Renault Duster 2024 का अपडेटेड वर्जन हुआ लांच , जानिए क्या क्या अपडेशन होने शामिल