OLA की हवा टाइट कर देगी Revolt की नई इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश डिजाइन के साथ 160Km की धांसू रेंज! जाने कीमत

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Revolt RV1 Price: आज का समय EV Vehicles का है, क्या आप आपके लिए कोई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे है लेकिन बजट यदि कम है। तो आप Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को लेने के बारे में सोच सकते है क्यूंकि यह बाइक Revolt के तरफ से आने वाला बजट इलेक्ट्रिक बाइक है। 

Revolt RV1 को Revolt ने हाल ही में लॉन्च किया है, और यह एक बहुत ही किफायती इलेक्ट्रिक बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें किफायती कीमत में काफी स्टाइलिश डिजाइन, 160km की रेंज और साथ ही फास्ट चार्जिंग का सुविधा भी देखने को मिलता है। तो चलिए Revolt RV1 फीचर्स के बारे में जानते है।

Revolt RV1 की कीमत 

Revolt RV1 Price
Revolt RV1 Price

Revolt RV1 Electric Bike एक बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक बाइक है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। अब यदि Revolt RV1 Price के बारे में बताएं, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में ₹74,990 है जो एक्स शोरूम प्राइस है। आप चाहे तो Revolt के इस इलेक्ट्रिक बाइक को Monthly EMI पर भी खरीद सकते है। 

Revolt RV1 की बैटरी 

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में कुल 4 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Revolt RV1 के इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें Titan Red Silver, Cosmic Black Red, Black Neon Green और Black Midnight Blue कलर देखने को मिलता है। 

वहीं Revolt RV1 Battery की बात करें, तो Revolt RV1 में हमें Revolt के तरफ से 2.2 KWh का बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाता है। जो की Lithium Ion Battery है। वहीं यदि Motor की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.8KW का मोटर भी दिया गया है। 

Revolt RV1 की फीचर्स

Revolt RV1
Revolt RV1

Revolt RV1 Features की बात की जाएं तो इस बाइक में हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी को 0 से 80% तक Charge होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। फीचर्स में हमें LED हैडलाइट टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Telescopic Forks और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें 160km की रेंज भी देखने मिलता है।

Read More:

 

App में पढ़ें