650CC दमदार इंजन के साथ Royal Enfield लॉन्च करेगी अपनी दमदार क्रूजर बाइक

Abhi Raj

Published on:

Follow Us

Royal Enfield Interceptor Bear 650:- रॉयल एनफील्ड दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने फिर एक बार अपना एक नया बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। जिसका नाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 है। जो कि अपने बेहतरीन क्रूजर बाइक के लिए भारतीय बाजार में जानी जाती है। आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड कंपनी में इंटरसेप्टर बियर 650 सीसी के इस इंजन वाली बाइक में बेहतरीन इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। अगर बात करें इस बाइक के परफॉर्मेंस के बारे में तो कंपनी ने बाइक में बेहतरीन फीचर्स माइलेज और काफी किफायती कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। तो चलिए जानते हैं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक के बारे में।

यह भी पढ़ें  Toyota की यह नयी लग्ज़ूरी कार का लांचिंग जल्द ही, लुक ऐसा की Harrier का छूट रहा पसीना

Royal Enfield Interceptor Bear 650 के फीचर्स

अगर बात करें Royal Enfield Interceptor Bear 650 के फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इस बाइक में 18 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील देखने को मिल जाता है। जो ड्यूल स्पोर्ट टायर के साथ आता है। उसी के साथ इस बाइक में आपको बेहतरीन डिजाइन और सेफ्टी देखने को मिलेगी। Interceptor Bear 650 में रेट्रो चार्म और आधुनिक फंक्शनलिटी का बढ़िया मेल देखने को मिल सकती हैं। इसी वजह से यह बाइक युवाओं को खूब पसंद आ रहा है जो की बेहतरीन बाइक साबित हो सकती है।

Interceptor Bear 650 के इंजन

Royal Enfield Interceptor Bear 650

अगर बात करें Royal Enfield Interceptor Bear 650 के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी में बाइक के दमदार इंजन में 648 cc का पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करेगी। इस बाइक में आपको 47 PS की पावर और 52 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलेगी । इस बाइक में आपको स्लिपर और असिस्ट क्लच दिया जायेगा। जिसके कारण इस बाइक को रॉयल एनफील्ड के अन्य मॉडल बाइक से भिन्न बनता है।

यह भी पढ़ें  Ninja ZX10R से भी पावरफुल, 1390cc इंजन के साथ आई KTM 1390 Super Duke R सुपर बाइक

Interceptor Bear 650 की कीमत

अगर बात करें Royal Enfield Interceptor Bear 650 की कीमत के बारे में तो कंपनी में इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 3 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। हालांकि इस बाइक की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कुछ पक्की जानकारी नहीं बताई है। यह बाइक आपको दिसंबर के महीने में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है।