Business Idea: आज के टाइम में पैसे कमाने के जहां कुछ लोग नौकरी करते है, ठीक उसी तरह कुछ लोग पैसे कमाने के लिए खुदका Business चलाते है। क्या आप खुदका कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है, तो आप कम कैपिटल में आपके घर से टिफिन सर्विस का व्यापार शुरू कर सकते है।
टिफिन सर्विस के बिजनेस में Completion तो काफी है, लेकिन आप यदि आपके बिजनेस पर अच्छे से काम करते है। तो काफी कम समय में आप आपके टिफिन सर्विस के बिजनेस को ग्रो कर पाएंगे। और ये भी बता दे कि इस बिजनेस में काफी अच्छा प्रोफेट मार्जिन भी देखने को मिल जाता है। चलिए टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें के तरीके के बारे में जानते है।
Business Idea: टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करने में कितने की आएगी निवेश
टिफिन सर्विस बिजनेस एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस को आप घर के छोटे से किचेन से भी काफी आसानी से शुरू कर सकते है। यदि टिफिन सर्विस बिजनेस को शुरू करने के निवेश के बारे में बताएं, तो इस बिजनेस को आप आपके घर के किचेन से सिर्फ ₹15,000 में आसानी से शुरू कर सकते है।
क्यूंकि आप इस बिजनेस को आपके घर से शुरू कर रहे है, तो इस कारण आपको ज्यादा बर्तन खरीदने का भी जरूरत नहीं होगा। क्यूंकि इस बिजनेस में खाना बनाने के लिए आप घर के बर्तन का भी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन टिफिन देने के लिए आपको टिफिन बॉक्स साथ ही खाना बनाने के सामग्री को खरीदना होगा।
Business Idea: टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें
Tiffin Service Business को आप काफी आसानी से शुरू कर सकते है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा Business Strategy तैयार करना होगा। यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश नहीं है, तो भी आप इस बिजनेस को कम निवेश में शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले यह Decide करना होगा, की आप लोगों को खाने में क्या देंगे। जानकारी के लिए बता दे कि टिफिन सर्विस को ज्यादातर वहीं लोग लेते है, जो ऑफिस के काम के कारण किसी दूसरे शहर में आकर रहते है।
आपको इस बिजनेस में घर जैसा खाना ही कस्टमर को देना होता है। इस बिजनेस में आप जितना स्वादिष्ट खाना लोगों को Provide करेंगे उतना ज्यादा ही आप इस बिजनेस को आसानी से ग्रो कर सकते है। टिफिन सर्विस बिजनेस में कस्टमर ढूंढने के लिए आप पास के ऑफिस में संपर्क कर सकते है। और साथ ही आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Tiffin Service Business: टिफिन सर्विस के बिजनेस से इतने की होगी कमाई
टिफिन सर्विस बिजनेस को आप यदि आपके घर के छोटे से किचेन से शुरू करते है, और आपको यदि खाना बनाना अच्छे से आता है। तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आपके बिजनेस के लिए कस्टमर ढूंढ सकते है, या फिर शुरुआती समय में आप चाहे तो पास के किसी नजदीकी ऑफिस, कॉलेज में जाकर भी आपके बिजनेस के लिए कस्टमर ढूंढ सकते है।
अब यदि इस बिजनेस से कमाई की बात करें, तो आप टिफिन सर्विस के बिजनेस से तभी जाकर ही अच्छा पैसे कमा सकते है जब आप आपके बिजनेस के प्राइसिंग को अच्छे से सलेक्ट करेंगे। यदि आप टिफिन सर्विस के बिजनेस को ₹16,000 के कैपिटल से शुरू करते है, और रोज यदि आप ₹1500 कमाते है, तो महीने में ₹45,000 कमा सकते है।
Read More:
- Bullet को मिट्टी में मिला देगी Triumph Speed T4 बाइक, मिलेगी 400cc की इंजन!
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी
- 50MP कैमरा, 16GB तक RAM के साथ OPPO Reno 13 Pro जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- OLA की बत्ती गुल कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ 175KM की रेंज!
- सिर्फ ₹9499 में 50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ Lava Yuva 2 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस